छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

अवैध शराब बिक्री से परेशान वार्ड क्रमांक 2 की महिलाओं ने थाना प्रभारी से अवैध शराब बिक्री बंद करने की करी फरियाद l

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/ वार्ड नंबर 2 की महिलाओं ने एकत्र होकर कल 12:00 बजे थाने पहुंचकर नगर पुलिस निरीक्षक सुनील तिर्की जी को ज्ञापन सौपा है जिसमें कहा है कि वार्ड नंबर 2 आजाद नगर वार्ड में अवैध शराब विक्रेताओं का गढ़ बनता जा रहा है l आए दिन शराब के नशे में झगड़ा होना गाली गलौज करना कोई बड़ी बात नहीं है l रामनगर चौक गौरा चौरा के पास बाहर से आए हुए शराबियों तथा स्थानीय शराबियों के द्वारा शराब पीकर आए दिन शराब पीकर अपशब्द भाषा का प्रयोग करते रहते हैं l जिसका कोई समय सीमा नहीं है l कई बार मोहल्ला वासियों के निवेदन करने के बावजूद ये शराब विक्रेता अपने कारनामे से बाज नहीं आए l हमेशा अपनी ऊंची पहुंच का रोब झाड़ने हैं l शराबियों के कारण चौक में महिलाओं का निकलना भी मुश्किल हो गया है छोटे बच्चों के ऊपर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है l
वार्ड में महिलाओं के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है l कल आयोजन के मध्य में शराब पिए हुए एक व्यक्ति के द्वारा ज्योति कलश पर गिर जाने के कारण ज्योति कलश खंडित हो गया l जिसके कारण मोहल्ले वासियों में रोष व्याप्त है l
अतः हम सभी मोहल्ले वासी आपसे निवेदन करते हैं कि आज तत्काल इन शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही कर लगाम लगाए l यदि लगाम नहीं लगाई जाती है एवं भविष्य में अन्य घटनाएं घटती है तो उसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी तथा कार्यवाही नहीं हुई तो वार्ड वासी उच्च अधिकारियों के को सूचित करने के लिए मजबूर होंगे l

थाना प्रभारी सुनील तिर्की जी ने महिलाओं के आवेदन पर कार्यवाही करने की बात कही तथा श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में बाधा ना हो इसलिए पुलिस बल भी भेजने की बात कही l

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button