अवैध शराब बेचने वाले कोचिया गिरफ्तार 35 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त
आरोपी पूर्व में भी अवैध शराब बिक्री के मामले काट चुका है जेल .

नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुनील कुमार नायक के निर्देशन में जिले में अगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् श्रीमान राजेश बागड़े नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा के मार्गदर्शन में थाना डौण्डी पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 13.10.2023 को आरोपी बिरेन्द्र जैन उर्फ दाढ़ी पिता सुखराज जैन उम्र 58 साल साकिन जवाहर पारा डौण्डी थाना डौण्डी जिला बालोद छ.ग. के कब्जे से अवैध रूप से एक सफेद गुलाबी रंग के थैला में 35 पौवा देशी प्लेने शराब कीमती 2800 रू., बिक्री रकम 300 रू एवं एक बिना नंबर एक्टीवा स्कुटी कीमती 15,000 रू. से परिवहन करते पकड़े जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना डौण्डी में अप. क्र. 217/23 धारा 34 (2) आब. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना डौण्डी क्षेत्र में अवैध व्यवसायों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है।