छत्तीसगढ़बालोदविविध ख़बरें

Three Days Workshop on Financial Literacy*में शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद के छात्र-छात्राओं को *तीन नवीन कानून*साईबर सुरक्षा, पोक्सो एक्ट आदि की जानकारी दी गई

यातायात नियम , हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस के संबध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के द्वारा आयोजित

बालोद / दिनांक 25.07.2024 को प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर. ठाकुर के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री आशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन व श्री देवांश राठौर एस डी ओ पी बालोद के नेतृत्व में सायबर सेल प्रभारी जोगेंद्र साहू व टीम द्वारा शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद में छात्र/छात्राओं व प्रोफसरो को **तीन नवीन कानून, साइबर सुरक्षा, साइबर अपराध, पोक्सो एक्ट**, की जानकारी जानकारी दी गई।
साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में आनलाईन फ्राड जैसे मातृत्व वंदना योजना, बिजली बिल ऑनलाईन भुगतान, फोन पे, गुगल पे, पेटीएम में कैश बैक ऑफर, टावर लगाने के नाम पर, केबीसी लॉटरी लगने के नाम पर ठगी, लोन एप्स साइट, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो काल कर ब्लैकमेलिंग, एटीएम कार्ड का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने एवं साइबर क्राईम हेल्फ लाइन नं. 1930 व www. cybercrime.gov.in की जानकारी दी गई ।
किशोर न्याय अधिनियम 2015 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो एक्ट 2012) मानव/बाल तस्करी के संबंध में जानकारी, सखी सेंटर महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण, व घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, चाइल्ड हेल्फ लाइन नं. 1098 की जानकारी साझा किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर सायबर सेल बालोद से प्रधान आर रूम लाल चुरेंद्र, आर रविकांत गंधर्व, शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद से डॉ. जे. खालको प्राचार्य, प्रो. सी. डी. मानिकपुरी, पी आई आई डॉ. सुनील कुमेटी, डॉ. एल.एस. गजपाल, प्रशासनिक सहा. टकेश्वर साहू, विकास साहू, उपस्थित रहे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button