छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

आज का यह बजट आने वाले 5 साल में छत्तीसगढ़ के विकास की दशा और दिशा को बदलने वाला बजट है- राकेश द्विवेदी

नवभारत news24 /रमेश मित्तल/दल्लीराजहराभाजपा मडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार का पहला बजट जो आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा प्रस्तुत किया गया है। इस बजट को ऐतिहासिक बताया है। यह युवा सपनों को पंख देने वाला बजट है। यह आने वाले 5 साल में छत्तीसगढ़ के विकास की दशा और दिशा को बदलने वाला बजट है।भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन के अनुरूप उनकी गारंटी को पूरा करने के साथ साफ नीयत और सुस्पष्ट सोच के साथ यह बजट बनाया गया है। महिलाओं किसानों और गरीबों को सशक्त बनाने वाला अगले पांच वर्षों में प्रदेश की आय दुगुना करने का एक रोडमैप इस बजट में प्रस्तुत किया गया है। सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी यह बजट निश्चित ही छत्तीसगढ़ को शीघ्र ही देश के विकसित राज्यों में भी अग्रणी बनाने में सफल होगा।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button