छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

आज टूर्नामेंट का ग्रैंड फाइनल मैच 28 फरवरी को संध्या 7:00 बजे राजहरा फुटबॉल स्टेडियम में खेला जाएगा जो की सेंट्रल एक्साइज चेन्नई एवं यूनाइटेड केरला फुटबॉल क्लब के बीच संपन्न होगा।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छतीसगढ़

दल्लीराजहरा/ निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व लौह अयस्क खदान समूह राजहरा भिलाई इस्पात संयंत्र (सी.एस.आर.)विभाग के तत्वाधान में आयोजित ऑल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 के आठवें दिन पंडित जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल स्टेडियम में दो सेमीफाइनल मैच खेले गए जहां पहले सेमीफाइनल मैच मे सेंट्रल एक्साइज चेन्नई की टीम ने यूनियन बैंक मुंबई को दो (02 ),के मुकाबले तीन (03,) गोल से पराजित कर टूर्नामेंट के फाइनल में अपना जगह बना लिया वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में केरला यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब की टीम को 00 के मुकाबले दो (02 )गोल से करारी शिकस्त देकर प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गया इस टूर्नामेंट का ग्रैंड फाइनल मैच 28 फरवरी दिन शुक्रवार को संध्या 7:00 बजे राजहरा फुटबॉल स्टेडियम में खेला जाएगा जो की सेंट्रल एक्साइज चेन्नई एवं यूनाइटेड केरला फुटबॉल क्लब के बीच संपन्न होगा ।आज खेले गए दोनों ही सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण रहे विजेता टीम को आयोजन समिति की ओर से विजेता टीम को डेढ़ लाख एवं उपविजेता टीम को एक लाख रूपए का नगद पुरस्कार सहित ट्रॉफी एवं अन्य आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के तहत 23 फरवरी को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच मे यूनियन बैंक मुंबई की टीम ने के खिलाड़ी जर्सी नंबर 29 रानी डी सिल्वा ने खेल के 34वें मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल किया और इस तरह सुनने के मुकाबले एक गोल से आगे रही लेकिन मध्यांतर के पश्चात खेल प्रारंभ होते हुए चेन्नई की टीम ने जवाबी हमला करते हुए खेल के छठवें मे मिनट में जर्सी नंबर 8 पेन्डी ने पेनल्टी शूट से शानदार गोल कर टीम को एक-एक के बराबर पर ले आया वहीं दोबारा द खेल के 17 मिनट में जर्सी 14 सुर्या ने शानदार दुसरा गोल कर चैन्नई को एक के मुकाबले दो गोल से बढ़त दिलाई इसके उपरांत मुम्बई की टीम ने काउंटर अटैक कर खेल के 31 वे मिनट में जर्सी नं नंबर 07 टायसन पटेल ने मुंबई के लिए दूसरा गोल कर अपनी टीम को दो – दो की बराबरी दिला दी लेकिन चैन्नई के खिलाडियो ने आपसी तालमेल एंव समझ-बूझ से रणनीति के तहत फुटबॉल खेलते हूए फिर से मुम्बई पर जोरदार हमला कर गोल करने में सफल रहे जहां खेल के 38 वे पर मिनट में चेन्नई की खिलाड़ी जर्सी नंबर 02 विक्की ने खेल के 38 में मिनट में अपनी टीम के लिए तीसरा गोल कर मैच को 02-03 के बढ़त बना लिया अंततः निर्धारित समयावधि तक खेलते हुए चैन्नई ने पहला सेमीफाइनल मैच दो के मुकाबले तीन गोल से जीत कर फाइनल में प्रवेश कर गया। वहीं दूसरे सेमी फाइनल मैच राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब विरुद्ध केरल यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया जहां मध्यांतर तक दोनों ही टीमों के बीच का मुकाबला जोरदार टक्कर एंव संघर्षपूर्ण देखा गया दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के ऊपर एक के बाद एक हमले किए लेकिन मध्यांतर तक दोनों ही टीम के खिलाड़ी गोल करने में असफल रहे और मध्यांतर तक राजहरा माइंस एवं केरल की टीम शुन्य-शुन्य के बराबरी पर रहा। दूसरे हाफ के खेल में केरल की टीम ने एक शानदार रणनीति के साथ काफी तेज फुटबॉल खेलते हुए राजहरा माइंस के खिलाड़ियों को छकाते हुए मध्यांतर के पश्चात खेल के सातवें मिनट में जर्सी नंबर 10 जोसैफ शानदार मैदानी गोलकर केरल को शुन्य के मुकाबले एक गोल से बढत दिल दिए इसके बाद राजहरा माइंस की टीम दबाव में आ गई और कुछ समय पश्चात केरल की खिलाड़ियों ने पुनः एक काउंटर अटैक करते हुए दूसरे हाफ के 20वे मिनट में जर्सी नंबर 33 अर्जुन ने शानदार मैदानी गोल कर बढ़त दो गोल से बना दिया और निर्धारित समय तक इस तरह केरल की टीम यह मैच शुन्य के मुकाबले 02 गोल से जीत कर फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ कर लिया। 27 फरवरी को खेले गए दोनों सेमीफाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में श्री आर.बी. गहरवार सीजीएम लौह अयस्क खदान समूह राजहरा , उपस्थित रहे एंव विशिष्ट अतिथि के रुप में विपिन कुमार जी.एम. मेंटेनेंस एवं अनुरक्षण , एन.के.साहू जी.एम.मेंटेनेंस, शैलेंद्र व्यास ए.जी.एम. सौरभ लुनिया अध्यक्ष जिला एथेलैटिक्स संघ बालोद , डॉक्टर मनोज डहरवार प्रभारी बीएसपी अस्पताल राजहरा माइंस, डॉक्टर शैवाल जाना प्रभारी शहीद अस्पताल, सुनील तिर्की थानेदार राजहरा ,इसके अलावा हमारे बीच श्री मोहनलाल एग्जीक्यूटिव मेंबर ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन एवं जनरल सेक्रेटरी छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन रोमी डेविड उपाध्यक्ष बालोद जिला फुटबाल संघ नरेंद्र ठाकुर पुर्व जिला खेल‌ अधिकारी बालोद, महेश पांडे ,विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिनका राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब की ओर से हार्दिक स्वागत सत्कार किया गया मैच में विनय साहू, विल्सन फर्नांडीस, विष्णु प्रताप सिंह, श्यामलाल, राजेश अग्निहोत्री, बंटी रंधावा, देवराज यादव, सुब्रत चटर्जी,राजेश निषाद द्रोण कुमार, विलियम भांवरा, काकू रंधावा उमेश पटेल अमरिक‌ सिंह श्याम कुमार साहू, माखन, सहित हजारों की संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे। राजहरा फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा, उपाध्यक्ष मुकुल वर्मा ,संगठन सचिव गौतम बेरा, कमलाकर सिंह ,अजय परेरा, अमरीक सिंह, संजय रावत ,अजयन पिल्ले, सचिव त्रिनाथ नायडू ,सहित समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने उपस्थित अतिथियों का पुष्प अभिनंदन एंव हार्दिक स्वागत सत्कार किया वहीं इस पूरे टुर्नामैन्ट के मैचो को अनुशासित खेल नियमो के अनुरूप संचालित करने में श्याम पैकर,सी.प्रफुल्ल कुमार, भरत राजवाड़े,रूपेश कुमार सिंह, विशाल प्रजापति ,अजीत वैलम, दीपेशडे अमन कुमार एवं मैच कमिश्नर रूबी डेबिड ऑफिशल्स व् रैफरी की भूमिका में रहे। कार्यक्रम एवं सेमीफाइनल मैच का संपूर्ण संचालन भूषण निर्मलकर ,डिंकू भाई, एवं संजय रावत, ने किया।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button