छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

आज शहर के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एक वर्ष से उन्नीस वर्ष तक के बच्चों को कृमि से मुक्ति दिलाने के लिए एलबेन्डाजोल की एक गोली खिलाई जायेगी

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/ आज दल्ली राजहरा नगर के सभी स्कूलों & आंगनबाड़ी केन्दो में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जायेगा , स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखू राम साहू ने बताया एक वर्ष से उन्नीस वर्ष तक के बच्चों को कृमि से मुक्ति दिलाने के लिए एलबेन्डाजोल की एक गोली खिलाई जाएगी, कृमि से छुटकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा के उद्देश्य को लेकर आयोजन किया जा रहा है, कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण एवं खून की कमी होता है जिसके कारण हमेशा थकान रहती है, शारीरिक एवं मानसिक विकास में बाधा आ सकती है कृमि संक्रमण से बचाव के लिए नाखून साफ एवं छोटे रखें, साफ पानी पियें, साफ पानी से सब्जी एवं फल धोखे, चप्पल जूतें पहने, खुले में शौच न करें, शौचालय का उपयोग करें, शौक के बाद हाथ साबुन से धोयें, खाना खाने से पहले हाथ साबुन से धोयें, अभियान में स्वास्थ्य कर्मचारीगण, शिक्षकगण, मितानीनगण ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, ने अपनी सेवाएं देंगे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button