अपराध (जुर्म)गुरूरछत्तीसगढ़बालोद

आरोपी द्वारा नाबालिक लड़की को शादी का प्रलोभन देकर करता रहा 01 माह से अनाचार ,परिवार वालों को पता ना चले इसलिए पीड़िता को अपने दोस्त के साथ भेज दिया रायपुर

आरोपी व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

24 घण्टे के भीतर गुरूर पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया

नवभारत news 24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।विवरण :- संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना क्षेत्र के प्रार्थी (गुमनाम) ने दिनांक 14.05.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक पुत्री को आरोपी मनोज निषाद द्वारा नाबालिक जानते हुए बहला फुसला कर शादी का प्रलोभन देकर दिनांक विगत 01 माह से लगातार जबरवरती शारीरिक संबंध बनाता रहा, तथा पीड़िता द्वारा उसे मना करने पर उसके फोटो को अपने दोस्तों को दिखा कर बदनाम करने तथा जान से मारने की धमकी देता था। दिनांक 14.05.2024 को पीड़िता से अनाचार करने के बाद अपने व पीड़िता के परिवार वालों के भय से उसे अपने दोस्त भेष कुमार पटेल को बोलकर उसके आल्टो कार से रायपुर में भेजवा दिया। पीड़िता द्वारा अपने परिवार वालों को पूरी आप बीती बताने के बाद उसकी मां के रिपोर्ट पर उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया। अपराध की कायमी उपरांत पुलिस अधीक्षक श्री एस. आर. भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक जोशी के निर्देशन तथा एसडीओपी श्री राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण पर थाना गुरूर से विशेष पुलिस टीम गठित किया गया। कायमी उपरांत आरोपीगण दीगर राज्य भागने के फिराक में थे जिसे थाना गुरूर पुलिस द्वारा एक आरोपी को दुर्ग से तथा दूसरे आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया, दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त अपराधिक कृत्य में आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त आल्टो कार को भी जप्त किया गया है।

उक्त प्रकरण को सुलझाने व आरोपी की गिरफ्तारी एवं विवेचना में निरीक्षक दिनेश कुमार कुर्रे थाना प्रभारी गुरूर, सउनि कुलेश्वर यादव, म.प्र.आर. नर्मदा कोठारी, आरक्षक कोमल साहू, संजय साहू, पिताम्बर निषाद एवं सायबर सेल बालोद से आरक्षक मिथलेश यादव तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारियों की विशेष भूमिका रहे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button