छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें
इंटक युवा अध्यक्ष बनने पर परितोष हंसपाल का हुआ कांग्रेस कार्यालय में सम्मान।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छतीसगढ़
दल्ली राजहरा / छत्तीसगढ़ असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेशाध्यक्ष श्री संजय सिंह की सहमति एवं प्रदेश महासचिव श्री अभय सिंह जी के सहमति से प्रदेश यूथ इंटक अध्यक्ष श्री जय प्रकाश के द्वारा दल्ली राजहरा के युवा नेता परितोष हंसपाल को यूथ इंटक बालोद जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
इस नियुक्ति पर दल्ली राजहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मंडल अध्यक्ष श्री संतोष पांडेय , पूर्व नपा अध्यक्ष श्री शिबू नायर , महेंद्रण अप्पू , जसविंदर गिल , विलियम भावरा , राम कुमार शर्मा एवं बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसियों के द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया ।