दल्ली पालिका में साथी मिलेट्स कैफे की कार्यशाला का हुआ आयोजन।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ Day-Nulm द्वारा साथी परियोजना अंतर्गत साथी बाजार एवं साथी मिलेट्स की स्थापना की स्थापना हेतु नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू, उपाध्यक्ष मनोज दुबे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वाडेकर के आतिथत्य में 21 जुलाई को नगर पालिका दल्ली राजहरा के सभागार कक्ष में मिलेट्स साथी योजना के स्टेट हेड अनुराग लाल इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर एवं सिटी मिशन मैनेजर केतन नायक द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया गया हैl
कार्यशाला में साथी मिलेटस आधारित उत्पाद जैसे इटली,डोसा,समोसा, पनीर चिल्ली, भेल,दाल बड़ा, पापड़,चार्ट, पानीपुरी, छोले तवा पुलाव,राजमा चावल, आलू पराठा,पोहा इत्यादि व्यंजनों की विस्तृत जानकारी दी गई हैl
नगर पालिका से जुड़ी महिला समूह एवं स्ट्रीट वेंडर इस कार्यशाला में उपस्थित होकर साथी मिलेट्स कैफे परियोजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की l कार्यक्रम में पार्षद भूपेंद्र श्रीवास, सामुदायिक संगठन उमेश्वरी नेताम, सीआरपी लक्ष्मी सिंह, डॉली सिंह पुष्पा सलोढ़े चंद्रिका रजक, संत्री निर्मलकर,चित कुमार एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेl