शासकीय राशन की कई दुकानों में गरीब के राशन में की जा रही है अमानत में खयानत

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा इस माह तीन महीने का राशन वितरण किया जा है जिसकी अंतिम तिथि 30 जून तक ही है अगर इस बीच कोई राशन नही लेता है तो उसका राशन लेप्स हो जायेगा लेकिन विभाग इसकी तारीख बढ़ाने के लिए पत्राचार कर रहा है एक दो दिन में इसका निवारण हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा गरीब परिवार के परिवार को प्रतिमाह 35 किलो चावल प्राप्त होता हैं तीन महीने का एक साथ राशन लेने पर कई शासकीय राशन की दुकानों पर उस गरीब परिवार के राशन में भी डंडी मारी जा रही हैं कई लोगों ने बताया कि हमें दो बोरी चावल दिया गया है लेकिन अलग से 5 किलो चावल नही दिया गया है इस प्रकार कई दुकानदार गरीब परिवार के भोजन में भी अमानत में खयानत कर रहे है जो कि सरासर गलत है इसका मुख्य कारण है कि खाद्य विभाग के अधिकारी या कर्मचारी कभी निरीक्षण करने नही आते हैं जिससे इन राशन दुकानदारों के हौसले बुलंद हो रहे है।