छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोदविविध ख़बरें
राजहरा पुलिस के द्वारा तेज आवाज साइलेंसर बुलेट वाहन पर कार्यवाही कर 5900/- रु का काटा चालान।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
बालोद/ दल्लीराजहरा । बालोद जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा श्रीमती चित्रा वर्मा के मार्ग दर्शन में राजहरा थाना निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के द्वारा लगातार खतरनाक ढ़ग से बाईक चलाने वालो पर कार्यवाही जारी है इसी के चलते आज बी एस पी हॉस्पिटल के पास निवासी हिमांशु सिंह के विरूद्व धारा 182 (के) 4, 119(2)/177, 108(2)/177,50/2 177mv एक्ट के तहत 5900 रुपये का चालानी कार्यावाही कि गई है शहर में ऐसे और भी नवयुवक है जिनके खिलाफ लगातार नगरवासियों द्वारा शिकायत की जा रही है मॉडीफाइड गाड़ियों में तेज आवाज साइलेंसर लगाकर शहर में तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर आगे भी इसी तरह कार्यवाही की जाएगी उक्त कार्यवाही राजहरा पुलिस के द्वारा की गई है l