कलेक्टर व वनमंडलाधिकारी बालोद के मार्गदर्शन में वन ग्रामो में कला जत्था के माध्यम से किया जा रहा है जनता को जागरूक।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छतीसगढ़
दल्लीराजहरा/ अशोक श्रीवास अध्यक्ष सुरमोहनी कला एवं सास्कृतिक संस्था दल्ली राजहरा, जिला. बालोद (छग) ने बताया कि श्री इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल जी कलेक्टर बालोद के दिशा निर्देशन व बलभद्र सरोठे जी वनमंडलाधिकारी बालोद तथा श्री जे० एल सिन्हा जी उप मंडळाधिकारी के मार्गदर्शन मे वनो को अग्नि सुरक्षा, महुआ संकलन, बुटाकर्तन, तेन्दूपत्ता, वन्य प्राणि संरक्षण, जल संरक्षण, पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण एवं अन्य विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं को सुरमोहनी कला एवं सांस्कृतिक संस्था दल्लीराजहरा जिला बालोद के निर्देशन में कला जत्था के माध्यम से गीत, संगीत, नृत्य व प्रहसन के द्वारा जिले के समस्त बन परिक्षेत्र ग्रामो में “जनमानस के बीच सफलता पुर्वक, मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद ढंग से प्रचार प्रसार का कार्य किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे वन परिछेत्र अधिकारी, श्री रामनाथ टेकाम बालोद, श्री मुलचंद शर्मा जी दल्लीराजहरा, मान- हेमलता मंडावी जी गुरुर, किशोर साहु जी डौन्डी लोहारा, भोन्डेकर सर जी डोंडी एवं सहायक परिक्षेत अधिकारी कृष्णाहुती गोस्वामी बालोद श्यामलाल डड़सेना बड़भूम, अजय आतिगर दल्लीराजहरा, श्री शिव कुमार चंद्राकर डोण्डी, एमनसिंग सिंधारे डोंडीलोहारा एवं समस्त अधिकारी, कर्मचारी वनमंडळ बालोद का सराहनीय योगदान रहा है।