शिक्षिका ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कराया न्योता भोज

नवभारत news24/रमेश मित्तल /दल्ली राजहरा। शासकीय कन्या आश्रम शाला पेंदूर की शिक्षिका श्रीमती सेमलता देवांगन द्वाराअपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में कन्या आश्रम शाला पेंदुर एवं प्राथमिक शाला पेंदूर के 48 बच्चों को कक्षा पहली से पांचवी तक सभी को एक साथ बैठाकर न्योता भोज का आयोजन किया गया l जिसमें एसएमसी के सदस्य एवं अध्यक्ष को एक दिन पूर्व न्योता दिया गया था l जिसमें सभी उपस्थित हुए भोजन में खीर पुरी भजिया पापड़ चावल दाल एवं दो प्रकार की सब्जी परोसा गया l इस अवसर पर संकुल प्राचार्य संकुल बिसेलाल धनकर , रवि कवर समन्वयक कुशल साहु , कन्या आश्रम शाला पेंदुर के प्रधान पाठक विजय दास साहू , प्राथमिक शाला पैन्दुर के प्रधान पाठक खेवन मंडावी , आशा सिंहा ,आश्रम अधीशिका कमलेश्वरी पोरते , किशन लाल यदु , प्रधान पाठक प्राथमिक शाला बिटेझर ,संजय देवांगन प्राचार्य एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपार उपस्थित रहे। न्योता भोजन कार्यक्रम से समाज के लोगो मे समुदायिक सहभागिता का विकास होता है। कोई भी ग्रामीण जन अपने जन्मदिन या वैवाहिक वर्षगांठ या अन्य किसी भी खुशी के अवसर पर यह न्योता भोज शासकीय विद्यालय् मे करा सकते है।