छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

कांकेर लोेकसभा के प्रत्याशी भोजराज नाग के दल्लीराजहरा प्रथम आगमन पर बंग समाज ने राजहरा कालीबाड़ी में सामजिक बैठक रखी

नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए अंतागढ़ के पूर्व विधायक भोजराज नाग को भारतीय जनता के अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने के बाद दिनांक 07/03/2024 दिन गुरुवार को अंतागढ़ के पूर्व विधायक एवं कांकेर लोेकसभा के प्रत्याशी भोजराज नाग जी का दल्लीराजहरा प्रथम आगमन पर बंग समाज के राजहरा कालीबडी सामजिक बैठक रखी गई थी । जिसमें भोजराज नाग द्वारा काली मां मंदिर के पंडित पुरोहित द्वारा मां की पुजा अर्चना कर मां से विजय का आर्शिवाद लिया एवं नगर की सुख समृद्धि की कमना की । और लोकसभा के चुनाव चलते बंगाली समाज के लोगों से मुलाकात कर महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश भी डाला गया तथा सामाजिक कठिनाइयों पर उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, समस्या पर निराकरण करने के लिए भरोसा दिलाते हुए भोजराज नाग द्वारा यहां भी कहा गया कि मैं हमेशा से हीे मां काली का उपसक रहा हूं मै मानव धर्म की सेवा पर हमेशा तत्पर रहा हूं । मै चाहता हूं की कांकेर लोकसभा के हर क्षेत्र में विकास हो, बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिले मै हिन्दु संनातन धर्म के ऱक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहा हूं । मेरा बंगाली समाज वालो से विनम्र निवेदन है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पुरी तर्त्पता के साथ लगे हुए है पिछले 10 वर्ष से जो भारत वर्ष का विकास किया वहां हर क्षेत्रों में नंम्बर 1 बनाने में लगें हुए । उसमें आप सभी लोगों से योगदान देने के लिए आप सभी भारी मतों से विजय दिलाकर आप अपना समर्थन दें। मै आप लोगो को वचन देता हूं कि मै आपके विचरों में खरा उतरू। उनके साथ आए अतिथि के रूप में कांकेर लोकसभा प्रभारी अज्ञदत्त शर्मा जिला अध्यक्ष पवन साहु जिला महामंत्री देवेन्द्र जयसवाल जी जिला मंत्री राजेश दशोडे, नगर के मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी जी कांकेर जिला अध्यक्ष मनेश्वर नाग जी भाजपा युवा नेता निवेंद्र सिंह टेकाम, शीतल नायक, राजू कुकरेजा, मोरध्वज साहू, राकेश देवांगन सहित सभी नेता गण मंच में उपस्थित रहे बंग समाज के अध्यक्ष सुशतो मंडल जी, गगन पडेरा, कंनक बनर्जी, अशोक आईच मिन्टू सिन्हा पिन्टू चक्रवर्ती, अशोक सहा, राजा सिन्हा, गौतम बेहरा, मदन माइती सजन राय, शिल्पी राय, दिपिका माईती, प्ररीमल विश्वास, अभीजीत मंडल, गौतम बोस, सुक्रस चक्रवर्ती पिन्कु डे, प्रदीप डे, दिपक मंडल, गौतम माईती, जयंतो चक्रवर्ती, राजा सिंहा, गोरइ दा, रिना पडिया , मिन्टू कर, रिता बनर्जी, किया आर्चाय, पुरोहित वर्मा अजीति आईच श्रीजीता विश्वास, मुनमुन सिंहा मिटू कारफा सोनाली माईती, रानी माईती, जयंती बोस, पुनिमा मंडल, किती पाल सोमु पाल एव बंग समाज के समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button