कांग्रेस की जनकल्याण कार्य से खुश हो कर मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक के पद अधिकारीयो ने अपने कार्यकर्ताओं को दिलाई शपथ

इंटक की क्या थी शपथ-: हम शपथ लेते है हम और हमारा पूरा परिवार अपना वोट हम कांग्रेस को देंगे और अनिला भेड़िया जी को प्रचंड बहुमत से विजय बनायेगे
नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्ली राजहरा। मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक दल्ली राजहरा के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने डोंडी लोहारा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अनिला भेड़िया का स्वागत इंटक कार्यालय में किया गया इस अवसर पर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष अभय सिंह ने कांग्रेस को मतदान करने की शपथ दिलाई कांग्रेस सरकार ने किसानों मजदूरों के हितों में कानून बनाई है उसे पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाने बदलाव किया जा रहा है जिसका विरोध करना होगा अनिला भेंडिया ने इस क्षेत्र में लगातार विकास कार्य की है भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ की अस्मिता संस्कृति को बचाने सभी वर्गों को संपन्न बनाने अनेक कार्य किए हैं जिसकी धमक पूरे विश्व पटल पर है
अनिला भेड़िया ने अपने उद्बोधन में कहा हमारी सरकार ने सबसे अधिक दर पर धान खरीदी का काम किया श्रमिक एवं उनके परिवारों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने विभिन्न योजनाएं बनाकर उन्हें लाभान्वित किया जनमानस की समस्याओं का निराकरण करने सदैव आगे रही महिलाओं को स्वरोजगार के माध्यम से जोड़कर आत्मनिर्भर करने का प्रयास किया स्वागत भाषण में अध्यक्ष तिलक राम मानकर ने कहा कांग्रेस की सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों का निर्माण कर रोजगार का अवसर प्रदान किया एवं देश को प्रगति के शिखर पर पहुंचाया हमे पुनःकांग्रेस की सरकार बनाना होगा
कार्यक्रम का संचालन बालोद जिला इंटक अध्यक्ष भूपेंद्र दिल्लीवार ने किया इस अवसर पर मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक सचिव तेजेन्द्र प्रसाद दिनेश कांत कार्यालय सचिव लखन लाल बख्शी संतोष घराना उपाध्यक्ष राजहरा शाखा नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बामेश्वर विवेक मसीह संगीता नायर रवि जायसवाल काशी निषाद योगराज रिंकुसिंह गौतम वर्मा वर्गीस गेंदले जी लक्ष्मण शर्मा शोभाचोकसे लक्ष्मी राजू विनायक सी एस पांडे रामजीत चंद्रकांत मेश्राम त्रिभुवन जोहन सिन्हा शब्बीर कुरैशी
शुभम साहू हरीश कुमार देवांगन उदराव साहू तोमन लाल राजेश भुवाये लोकेश कुमार निषाद दीपक कुमार साहू महेंद्र कुमार लोकेश कुमार टीकम हेमंत कुमार लक्ष्मण प्रदीप कुमार मोहंती दिलेश्वर धर्म सिंह शेखर नेताम मणि राम साहू देवचरण नरेश कुमार साहू अमन कुमार नरेंद्र निर्मलकर हेमराज किशन राधेवेंद्र अजय बक्शी महेंद्र ललित साहू मनोज कुमार साहू अमरजीत चौहान आकाश यादव सुरेंद्र कुमार सिंह रंजय सिंह कालेश्वर बघेल राहुल सीपी भी कुमार पंकज कुमार धीरज कुमार योगेश्वर लाल आदित्य चौधरी निजामुद्दीन सलमान अली कुणाल भागवत रामकिशोर कोमल हिमालय परितोष अशोक श्रीवास्तव अंकुश ठाकुर निहाल ओके रवि कुमार देव कुमार सहित सदस्यगण एवम कार्यकर्ता उपस्थित थे