छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

केंद्रीय विद्यालय का होगा सपना साकार …जल्द मिलेगी नगर वासियों को सौगात :– तोरण लाल साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा / लौह अयस्क नगरी दल्लीराजहरा में केंद्रीय विद्यालय खुलने का रास्ता अब साफ हो गया है अगले सत्र से नगर वासियों को केंद्रीय विद्यालय का लाभ मिल सकेगा l राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी के नेतृत्व में सर्वदलीय मंच के द्वारा राजहरा बचाओ आंदोलन के समय नगर में केंद्रीय विद्यालय भी एक महत्वपूर्ण मुद्दा में सम्मिलित था l
तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा) ने केंद्रीय विद्यालय के संबंध में बताया कि रायपुर में विवेक चौहान (आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन बोर्ड ) से मुलाकात कर उन्होंने नगर में केंद्रीय विद्यालय अति शीघ्र खोलने की बात कही l विवेक चौहान ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के संबंध में विभागीय प्रक्रिया चालू है जो की सितंबर अक्टूबर तक विभागीय पूर्ण हो जाएगी l केंद्रीय विद्यालय के लिए पूर्व मे बीएसपी प्राथमिक शाला क्रमांक 6 के नाम से संचालित स्कूल को अस्थाई तौर पर केंद्रीय विद्यालय के रूप में संचालित किया जाएगा l जिसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने विपिन कुमार गिरी ( कार्यपालक निर्देशक माइंस भिलाई इस्पात संयंत्र ) से मुलाकात किया l जिस पर गिरी ने कहा कि बीएसपी की ओर से 6 नंबर स्कूल भवन को केंद्रीय विद्यालय कमेटी के अनुरूप तैयार कर दिया जाएगा l तैयार करने के लिए जो लागत आएगी उसे बीएसपी के द्वारा वहन किया जाएगा l
नगर में केंद्रीय विद्यालय खुल जाने से केंद्रीय कर्मचारियों के रूप में कार्यरत पोस्ट ऑफिस , केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल , (सीआईएसएफ ) स्टेट बैंक , भारतीय जीवन बीमा निगम , शासकीय स्कूल , बीएसपी के नियमित एवं ठेका श्रमिकों के बच्चों को भी लाभ होगा l

कई वर्षों से नगर में केंद्रीय विद्यालय की मांग की जा रही थी l जो कि केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही प्रयास तेज हो गया है l जिसके लिए प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने भी बहुत प्रयास किया l अब उनका प्रयास का फल हम नगर वासियों को मिलेगा l

माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ,उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी , प्रभारी मंत्री विजय शर्मा जी पूर्व जिला अध्यक्ष पवन साहू जी , जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख जी , गोविंद वाधवानी अध्यक्ष राजहरा व्यापारी संघ विपिन कुमार गिरी कार्यपालक निदेशक दिव्या मिश्रा जिला कलेक्टर सुरेश साहू अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार देवेंद्र नेताम एवं व्ही रूद्रपति आर बी गहरवार मुख्य महाप्रबंधक राजहरा खदान समूह मंगेश सेलकर नगर प्रशासक एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे भजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर साहू सहित सौरभ लुनिया रमेश मित्तल विशाल मोटवानी संजीव सिंग सुरेश जायसवाल भूपेंद्र श्रीवास अरुणा रामटेके तरुण साहू निर्मल कुमार बीरेन्द साहू मोनिका साहू रेखा सहारे मालती निषाद मोनू जायसवाल शिवांगी ध्रुव सहित पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश पांडे राकेश् द्विवेदी राजेश दसोडे महेन्द्र सिंग सुरेंद्र बहरा श्याम जायसवाल मोनू चौधरी सभी पार्षदो के साथ व्यापारी संघ का विशेष सहयोग रहा कई सहयोग कर्ता है जिनके प्रयास से केंद्रीय विद्यालय नगर में संचालित होगा एवं सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवम नगर वासियो को भी बधाई देता हू सभी को मैं धन्यवाद देता हूं !

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button