लौह अयस्क समूह राजहरा स्थित ट्रेनिंग सेंटर के सभागार में सेवानिवृत्ति पूर्व कार्यशाला का आयोजन किया गया।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छतीसगढ़
दल्लीराजहरा/ लोह अयस्क समूह राजहरा स्थित ट्रेनिंग सेंटर के सभागार में सेवानिवृत्ति पूर्व कार्यशाला का आयोजन किया गया ।कार्मिक विभाग राजहरा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जनवरी से जून तक रिटायर होने वाले कर्मचारियों को बीएसपी की अंतिम भुगतान अनुभाग कार्मिक विभाग के अतिरिक्त पोस्ट ऑफिस राष्ट्रीयकृत बैंक भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्ति पूर्व एवं सेवानिवृत्ति के पश्चात कौन-कौन से आर्थिक जानकारियां आवश्यक है,प्रदान कर विस्तार से बताया गया। इसके अतिरिक्त नेशनल पेंशन स्कीम की भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ,सेवानिवृत्ति पश्चात मेडिक्लेम स्कीम के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी कार्यशाला में दी गई ।कार्यशाला में जनवरी से जून तक रिटायर होने वाले 37 कर्मचारियों ने जानकारी प्राप्त की ।जानकारी देने वालों में भिलाई के अंतिम भुगतान विभाग से आए हुए उपमहाप्रबंधक श्री मनीष पंत एवं श्री ऋषि शर्मा के अतिरिक्त राजहरा स्टेट बैंक ,पंजाब नेशनल बैंक, पोस्ट ऑफिस, एचडीएफसी,कोटक महिंद्रा बैंक के भी प्रतिनिधियों ने सेवानिवृत्ति पश्चात प्राप्त रकम के उचित इन्वेस्टमेंट के संबंध में परामर्श प्रदान किया। कार्यक्रम में कार्मिक विभाग राजहरा के प्रमुख डॉक्टर जेएस बघेल श्री शशांक राव श्री शैलेश पटनायक श्री आनंद कुमार के अलावा ट्रेनिंग सेंटर के प्रमुख उप महाप्रबंधक श्री अमित सिन्हा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।