छत्तीसगढ़बालोदविविध ख़बरें

कोतवाली बालोद पुलिस के द्वारा 02 सट्टा खाईवालो से 4810 रू नगद व लाखों की सट्टा पट्टी के साथ किया गिरफ्तार

सायबर प्रहरी ग्रुप के माध्यम से मिली थी सट्टा पट्टी लिखने की सूचना

नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।अवैध रूप से जुआ, सट्टा, शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग के निर्देशन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद श्री एस.आर.भगत के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद सुषील कुमार नायक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय थाना बालोद के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विषेष टीम तैयार किया गया था, सायबर प्रहरी गु्रफ के माध्यम से मुखबीर द्वारा स्वंय पुलिय से सम्पर्क कर सट्टा पट्टी के सबंध में जानकारी दी गई थी।
जिसके तारतम्य में दिनांक 22.02.2024 को जुर्म जरायम पता साजी हेतु टऊन/देहात रवाना हुआ था कि सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम ओरमा एवं बुधवारी बाजार बालोद के पास सट्टा पट्टी लिख रहा है कि सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ने पर संदेही का नाम पता पुछने पर अपना- अपना नाम:-
01.थानसिंह महोबिया पिता धन्ना लाल उम्र 36 साल साकिन वार्ड क्र 04 सदर रोड़ बालोद थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी 01 नग डाट पेन नगदी रकम 4310 रू.बरामद कर अप.क्र 122/24 धारा 6 छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 2022 के तहत कायम किया गया है।

02.धरम सोनकर पिता लखन लाल सोनकर उम्र 30 साल ग्राम बुढ़ापारा बालोद थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी 01 नग डाट पेन नगदी रकम 525 रू.बरामद कर अप.क्र 123/24 धारा 6 छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 2022के तहत कायम किया गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यावाही में थाना बालोद से थाना प्रभारी निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय, प्र.आर. भगवानसिंह धुव्र, एवन कुमार साहू, आरक्षक भोपसिंह साहू महिला नमिता यादव का विषेष सराहनीय योगदान रहा है।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button