छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

अपना ढाबा के संचालक समाज सेवी तरुण चंद्रा ने की मरणोपरांत देहदान की घोषणा।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छतीसगढ़

परिवारजनों की सहमति पत्र भी जमा की गई

दल्लीराजहरा।अपना ढाबा के संचालक दल्लीराजहरा वार्ड क्रमांक 21 के निवासी तरुण कुमार चंद्रा ने की मरणोपरांत देहदान की घोषणा। जानकारी के अनुसार दल्लीराजहरा नगर के समाजसेवी मिलनसार मृदभाषी व्यक्ति तरूण कुमार चंद्रा ने की मरणोपरांत देहदान की घोषणा। अपना ढाबा के संचालक तरुण चंद्रा के मन में विचार आया कि मेरी मृत्यु पश्चात मेरा शरीर किसी के काम आ सके जिसके चलते तरुण कुमार चंद्रा ने अपनी परिवारजनों के समक्ष अपने मन की बात रखी और मरणोपरांत देहदान करने की बात कही परिवारजनों ने तरूण चंद्रा की बातों का सम्मान करते हुए सहमति प्रदान करी उसके पश्चात तरूण कुमार चंद्रा द्वारा शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज कालेज भिलाई में देहदान घोषणा पत्र दिया साथ ही परिवारजनों, रिश्तेदारों और वारिसदारो का भी सहमति पत्र शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कालेज भिलाई में जमा किया गया।

तरुण चंद्रा का विचार है कि मरणोपरांत उनका शरीर वैघकीय छात्र छात्राओं की शिक्षा एवं संशोधन के काम आ सके साथ ही अगर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को शरीर के किसी भी अंग की आवश्यकता हो तो मेरे मरणोपरांत पश्चात उसे दे दिया जाये ताकि वह अपना जीवन खुशी से परिवारजनों के साथ जी सके।

विशेष सूत्रों से पता चला कि तरुण चंद्रा अपना ढाबा के संचालक के साथ साथ समाजसेवी व्यक्ति हैं जिनके द्वारा समय-समय पर गरीबों और असहाय लोगों की मदद की जाती है साथ ही तरुण चंद्रा बहुत ही जबरदस्त गायक भी है जिन्हें प्यार से जूनियर किशोर कुमार भी कहा जाता है इसके अलावा तरूण कुमार चंद्रा आर्ट कलाकार के नाम से भी जाने और पहचाने जाते हैं। तरुण चंद्रा ने देहदान की घोषणा की जिसके चलते आमजनों ने तरूण कुमार चंद्रा को सेल्यूट किया वहीं दल्लीराजहरा नगर निरीक्षक सुनील तिर्की ने तरूण चंद्रा को सेल्यूट करते हुए कहा कि तरुण चंद्रा की सोच बहुत ही बड़ी है जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है पर एक बात तो शत् प्रतिशत सत्य है कि तरुण चंद्रा की देहदान घोषणा के बाद बहुत से लोग जागरूक हुए हैं और आगे भी होगे जिसके चलते मैं बस इतना ही बोल सकता हूं कि मानव जीवन बहुत ही पुण्य वान होता है इसलिए अंतिम समय पर कुछ ऐसा करके जाना चाहिए कि हमारा शरीर किसी के काम आ सके। वहीं दूसरी ओर तरुण कुमार चंद्रा ने देहदान घोषणा पत्र जमा करने के बाद अपने परिवारजनों सहित सभी रिश्तेदारों का धन्यवाद किया और कहा कि मुझे बहुत ज्यादा खुशी है कि मेरी इच्छा का सम्मान मेरे लोगों द्वारा समझा गया और मुझे सहमति दी गई।

नवभारत news 24 के संपादक रमेश मित्तल ने बताया कि तरुण से मेरी लगभग 30 सालो से मित्रता है उनके हर कार्य को बहुत ही करीबी से देखता आ रहा हूँ वे परिवार के लिए भी पूर्ण समर्पित हैं अपने बड़े भाई तिमिर व परिजनों के लिए जो किया है ऐसा कोई आज के समय में नही करता है आज मेरे मित्र अपना ढाबा संचालक तरुण कुमार चंद्रा को  उनके ऐतिहासिक निर्णय के लिए दिल से सेल्यूट करता हूँ  तरुण चंद्रा जैसे व्यक्ति करोड़ों में एक होते है जो जीते जी लोगों को सहयोग किया और अब मरणोपरांत पश्चात देहदान भी कर रहे हैं।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button