अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़बालोद

ग्राम कंकालिन मंदिर के पास हुए हत्या का आरोपी गिरफ्तार।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

बालोद/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.06.2025 को सूचना मिला कि ग्राम कंकालिन मंदिर के पीछे गेट के पास सरदार सिंह निवासी लक्ष्मीपुरा थाना रतनगढ़ जिला निमच (म.प्र.) को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया है कि सूचना पर थाना प्रभारी गुरूर एवं स्टॉप तत्काल मौके पर ग्राम कंकालिन के कंकालिन मंदिर के पास पहुंचा तब प्रार्थी लक्ष्मण गोंड पिता सरदार सिंह उम्र 28 वर्ष जाति बंजारा निवासी लक्ष्मीपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह जीसीबी ट्रेक्टर वाहनो से ठेकेदार के अंदर में रास्तो में मुरूम डालने का काम करता है कि दिनांक 18/06/2025 को यह निजी काम से भानुप्रतापपुर गया था, समय शाम करीबन 05/30 बजे के आसपास इसके छोटे भाई भीम सिंह इसे फोन कर सूचना दिया कि इसके पिता सरदार सिंह को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सिर के पीछे गर्दन में धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया है ग्राम कंकालिन आओ कहने पर यह करीबन 07/00 बजे के आसपास कंकालिन मंदिर के पास आया देखा कि मंदिर के पीछे वाले गेट के पास इसके पिता सरदार सिंह का शव पड़ा हुआ था, शव के पास इसके पिता सरदार सिंह का मोटर सायकल बजाज प्लेटिना भी था, गाड़ी के आस पास जमीन में खून की धब्बा है तथा मोटर सायकल में भी खून की धब्बा दिखाई दे रहा था कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसके पिता सरदार सिंह के सिर के पीछे गर्दन के पास धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया है की रिपोर्ट पर देहाती नालसी लेकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद द्वारा तीन टीम तैयार किया गया तीनो टीम का नेतृत्व क्रमशः थाना प्रभारी गुरूर, थाना प्रभारी पुरूर, सायबर सेल प्रभारी कर रहे थे। आरोपी की जानकारी तकनीकी साक्ष्य से एकत्रित की गई आरोपी का लोकेशन कांकेर जिला के चारामा क्षेत्र मे प्राप्त हुआ। श्रीमान पुलिस अधीक्षक योेगेश पटेल द्वारा लगातार तीनो टीम से संपर्क कर अपडेट लेकर मार्ग दर्शन कर रहे थे तकनीकी साक्ष्य के मदद से यहा पता चला कि आरोपी मकडी ढाबा के पास है टीम तत्काल मौके पर पहुचें आरोपी को पुछताछ करने पर दीगर राज्य भागने प्लान कर रहा था। आरोपी प्रवीण कुमार कुंजाम पिता जागेश्वर कुंजाम उम्र 34 वर्ष निवासी धानापुरी थाना गुरूर जिला बालोद (छ.ग.) को अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करते हुए अपने मेमोरण्डम कथन मे बताये कि आरोपी दिनंाक 16.06.2025 को ठेकादार मृतक सरदार सिंह उर्फ सद्दू के पास खाना बनाने का काम कर रहा था ठेकादार द्वारा आरोपी को खाना ठीक से नही बनाते हो खाना मे स्वाद नही रहता। तुम्हे काम पर नही रखुंगा कहने पर आरोपी आवेश मे आकर अपने पास रखे टंगिया से मृतक गर्दन के पीछे प्राण घातक हमला करते हुए हत्या करना बताये तथा घटना मे प्रयुक्त टांगिया व पहने हुए कपडे को जप्त किया गया विवेचना मे आये साक्ष्यो के आधार पर आरोपी प्रवीण कुमार कंुजाम द्वारा उपरोक्त धारा सदर का अपराध घटित कराना सिद्ध पाये जाने पर आरोपी को दिनांक 20.06.2025 गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।

नाम आरोपी :- प्रवीण कुमार कुंजाम पिता जागेश्वर कुंजाम उम्र 34 वर्ष निवासी धानापुरी थाना गुरूर जिला बालोद (छ.ग.) गिरफ्तारी दिनंाक 20.06.2025 के 14.30 बजे

आरोपी की पता तलाश एवं प्रकरण की विवेचना कार्यवाही मे थाना गुरूर से निरीक्षक सुनील तिर्की, सउनि कुलेश्वर यादव, प्र.आर. 298 राकेश साहू ,आरक्षक कोमल साहू, गुलाब किशोर तथा थाना पुरूर से निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा आरक्षक लिखन साहू एवं सायबर सेल बालोद से सायबर सेल प्रभारी जोगेन्द्र साहू प्र.आर. भुनेश्वर मरकाम , आर. राहुल मनहरे , संदीप यादव अकाश सोनी, अकाश दुबे की कार्य सहारनीय रहा है ।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button