छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

मानपुर चौंक दल्लीराजहरा में चलाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान,लगभग 150 वाहन चालको का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।विवरण:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ० जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील नायक जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश बागड़े के मार्गदर्शन में आज दिनांक 20.01.2023 को थाना राजहरा क्षेत्र के मानपुर चौंक में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शिविर लगाया गया जहां शासकीय अस्पताल चिखलाकसा के डॉक्टर जे.के. चुनारकर एवं उनके अन्य स्टाफ की उपस्थिति में करीबन लगभग 150 से अधिक वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण बी.पी., शुगर एवं बिमारियों की परीक्षण कर दवाईयां वितरण किया गया साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करने, नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न देने, संयमित गति से वाहन चलाने, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाने समझाईय दिया गया।

सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश बागड़े, निरीक्षक सुनील तिर्की, सउनि पुनउ राम साहू, यातायात प्रभारी सउनि प्रेमचंद यादव, आरक्षक शेरअली, छन्नू बंजारे, रवियादव, मनोज साहू उपस्थित थे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button