छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के बालोद प्रवास पर बालोद में महतारी सदन की सौगात पर टी ज्योति पार्षद द्वारा दिया गया बधाई व शुभकामना

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के द्वारा प्रथम चरण में 179 महतारी सदनो की स्वीकृति प्रदान की गई है।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

बालोद/ डिप्टी सीएम के बालोद आगमन पर महतारी सदन की सौगात पर टी ज्योति पार्षद द्वारा दिया गया बधाई व शुभकामना। मुख्यमंत्री साय जी व डिप्टी सीएम विजय शर्मा के प्रयासों से 179 महतारी सदनों की स्वीकृति आदेश जारी किया गया है उन्होंने बताया है की न्यू इंडिया के विकास प्रक्रिया में महिलाओं के भागीदारी लगातार पड़ रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत अभियान महिलाओं की क्षमता प्रदेश के विकास से जुड़ रहा है और ग्राम पंचायत में बना रहे हैं सदन भी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है राज्य भर में निर्माण की घोषणा हेतु टी ज्योति पार्षद ने गृह मंत्री विजय शर्मा जी को पुष्पगुच्छ शाल व श्रीफल देकर ज्ञापन द्वारा हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं व्यक्त किया, और ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया कि मैं दल्ली राजहरा नगर पालिका परिषद वार्ड क्रमांक 26 की पार्षद हूं और जनता की मांग के अनुरूप विभिन्न कार्यों हेतु आपके समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर रही हूं कि रेलवे भूमि में निवासरत लोगों को लगातार रेलवे द्वारा रेलवे क्षेत्र वार्ड 25 ,26 व 27 को नोटिस दिया जाता है उन्हें आवास योजना अंतर्गत व्यवस्थापित किए जाने से गरीबों के सर से छत रहेगी व रेलवे भूमि में निवासरत जनों में आवास योजना अंतर्गत लाभ नहीं मिलने से वार्ड वासी परेशान है कृपया वार्डवासियों को आवास योजना अंतर्गत लाभ प्रदान करने की कृपा करें व नगर के बेरोजगार युवाओं को खदान में रोजगार प्रदान किए जाने हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र को आदेशित करने की कृपा करें प्राप्त मांगों को जनता के हित को मध्य नजर रखने की पूर्ण करने की कृपा करने की लिए ध्यान केंद्रित किया।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button