छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

पुराना बाजार विकास व संघर्ष समिति का हुआ पुनर्गठन, अजय अग्रवाल बने अध्यक्ष

रमेश मित्तल नवभारत news24 छत्तीसगढ़

लौह अयस्क नगरी जो कि भिलाई इस्पात संयंत्र की जीवन दायनी नगरी है लेकिन इस नगरी में जहाँ माइंस छेत्र है वहाँ 10 वार्ड में सबसे ज्यादा मजदूर एवं अन्य वर्ग के लोग बसे हुए हैं लेकिन इन छेत्रो की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदत्तर हो रही है इस बीएसपी के माइंस से होने वाले दुष्परिणामों का सबसे अधिक दंश झेलते पुराना बाजार क्षेत्र की आमजनता की लगातार हो रही उपेक्षा, पुराना बाजार क्षेत्र की सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट, शौचालय और गिरते व्यापार जैसी अनेकों समस्याओं को देखते हुए वार्ड क्रमांक 10 में स्थित गणेश मंच पर आवश्यक बैठक पुराना बाजार क्षेत्र के रहवासियों के द्वारा बुलाई गई थी। जिसमे उपस्थित सभी नागरिकों के द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और लगभग 30 वर्ष पूर्व गठित पुराना बाजार के गणमान्य नागरिकों के द्वारा बनाए गए पुराना बाजार विकास एवं संघर्ष समिति जिसके बेनर तले BSP प्रशासन के खिलाफ हाईकोर्ट में केस डाला गया था इसी समिति के बैनर तले रेलवे लाइन में आने वाले लोगों को मुवावजा मिल पाया था उसी समिति को बिना राजनीति के सिर्फ पुराना बाजार की ज्वलंत समस्या के लिए पुनर्जीवित कर पदाधिकारियों और कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे सर्वसम्मति से अध्यक्ष अजय अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बचित्तर सिंह(बबलू), उपाध्यक्ष राजेश लालवानी और दुर्गेश गुप्ता, सचिव मोहम्मद मेराज, सह सचिव राहुल शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रमोद जैन, सह कोषाध्यक्ष मोहन शर्मा, संगठन मंत्री वेद प्रकाश, राजेश गुप्ता, आशीष जयसवाल, इशू पटेल और मीडिया प्रभारी दीपक मंडल और खिलेश साहू को बनाया गया।

कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राजेश जैन, गौतम जैन, सूरजभान सिंह, मोहर्रम, वेदव्यास निषाद, संतोष पटेल, पुनीत यादव, दीपक साहू, ईश्वर साहू, पंकज धनकर, विजय यादव, खीलेश पटेल, भगऊ निषाद, नंद किशोर सार्वा को नियुक्त किया गया।

वार्ड क्रमांक 10 से वार्ड क्रमांक 19 के सभी पार्षदगणों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सम्मिलित किया गया।

पुराना बाजार विकास एवं संघर्ष समिति के संरक्षक के रूप में राजेश अग्रवाल, रमेश मित्तल,संतोष देवांगन, रवि जयसवाल,रामजतन भारद्वाज,कृष्णा धर्मे को सर्वसम्मति से नियुक्त कर इन सभी के मार्गदर्शन में सभी समस्याओं को हल करने का बीड़ा उठाया गया।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button