छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होने पर छात्र धारेंद्र तारम का जिला शिक्षा अधिकारी कोसरिया जी ने किया सम्मान

 

नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा/मोहला/ छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री फत्ते राम कोसरिया जी (जिला शिक्षा अधिकारी मोहला- मानपुर- अंबागढ़ चौकी) द्वारा वनांचल क्षेत्र के अंतिम छोर में बसे ग्राम-चन्दनबिरही के गरीब, होनहार छात्र शासकीय प्राथमिक शाला- चंदनबिरही के धारेंद्र तारम का जवाहर नवोदय विद्यालय- डोंगरगढ़ में चयन होने पर सम्मानित किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी- कोसरिया जी ने संबोधित करते हुए कहा कि वनांचल क्षेत्र के अंतिम छोर में बसे ग्राम चंदनबिरही के गरीब, होनहार छात्र का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होना काफी गर्व की बात है, सभी बच्चों को मेहनत व लगनशीलता के साथ पढ़ाई करने की बात कहा गया। जिले के वनांचल क्षेत्र के छात्र सिर्फ जवाहर नवोदय विद्यालय ही नहीं अपितु दूसरे प्रतियोगी परीक्षा में भी लगातार सफल हो रहे हैं। जे.एन.यू. के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाले समस्त शिक्षकों को भी उनके विशेष योगदान हेतु बधाई व शुभकामनाएं दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता- संजय देवांगन प्रभारी प्राचार्य शेरपार व विशिष्ट अतिथि- आधार सिंह कुमेटी व के. आर. लारिया भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू, संगठन के प्रदेश संरक्षक- अनिल रामटेके, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल शेरपार के समस्त शिक्षक गण व संकुल केंद्र-शेरपार के समस्त शिक्षक गणों में होम कुमार टांडिय, लता पटवा, खम्मन लाल सिन्हा, श्रीमती इंदुमती ठाकुर, श्रीमती चित्रलेखा साहू, श्रीमती बरखा वासनिक, श्रीमती रिंकू विश्वास, श्रीमती आरती साखरे, श्रीमती रोशनी रामटेके, श्रीमती पवन रेखा साहू, संतोष कुमार राणा राणा, केशव राम साहू, कुशल कुमार हदगिया, कमलकांत नेताम,अमित बाम्बेश्वर, अमरिया सर सहित अन्य शिक्षक गण शामिल थे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button