अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़बालोद

पास्को एक्ट के आरोपी इकर खान जो पिछले 4 साल से फरार था को ललितपुर उत्तर प्रदेश से पकड़ने में बालोद पुलिस को मिली सफलता।

आरोपी लगातार नाम बदलकर रह रहा था।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

बालोद/ श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग दुर्ग रेंज दुर्ग एवं पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद श्री योगेश कुमार पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर द्वारा लगातार फरार अपराधियों वाले प्रकरण की समीक्षा की जा रही है एवम फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं।
थाना बालोद के अपराध क्रमांक 354/ 2021 धारा 363, 366, 370, 376 ,34,भा.द.वी. 4, 5, 6 पोक्सो एक्ट के प्रकरण में एक आरोपी फरार था जिसके लिए पूर्व में थाना बालोद से टीम बनाकर ललितपुर ,जाखलौन , उत्तर प्रदेश में दबिश दी गई थी लेकिन आरोपी फरार होकर घूम रहा था। पुनः एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी बालोद को निर्देशित किया गया था एवं एक विशेष टीम बनाकर फरार आरोपी के पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया ।

टीम द्वारा स्थानीय थाना में जाकर संपर्क कर आरोपी के संबंध में पताशाजी किया फरार आरोपी के संबंध में पता चला कि वह दीपक नाम बदलकर रहता था उसका असली नाम इकर खान है जिनके पिताजी का नाम आजाद है टीम द्वारा संदेही मानते हुए स्थानीय थाना से संपर्क कर पूछताछ करने थाना लाया गया । पूछताछ करने पर अपराध करने के पूर्व आरोपी मीरा बांसोड़ के साथ परिचय होना और पीड़िता के साथ बलात्कार करना एवं बेचने में सहयोग करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड पर भेजा गया l
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर ,थाना प्रभारी बालोद रविशंकर पांडे, सहायक उप निरीक्षक धरम भूआर्य प्रधान आरक्षक योगेश सिंहा, दुर्योधन यादव, आरक्षक भोप साहू विपिन गुप्ता का उल्लेखनीय योगदान रहा ।

नाम आरोपी :- दीपक उर्फ इकसर उर्फ इकर खान पिता आजाद, उम्र 35 वर्ष, उत्तमधामा, थाना जाखलौन ,जिला ललितपुर ,उत्तर प्रदेश ।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button