छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

दल्लीराजहरा के विकास के लिए मुझे एवं भाजपा के सभी 27 पार्षदों को विजयी बनावे- तोरण लाल साहू

तोरण लाल साहू ने कहा कि मुझे बदनाम करने के लिए मेरे बारे में कहा जा रहा है कि में दल्लीराजहरा छोड़कर चला जाऊंगा में कसम खाकर कहता हूं कि में पूरा जीवन यही रहकर जीऊंगा ओर मरने के बाद मेरी अर्थी भी दल्लीराजहरा के शमशान में ही आप लोग लेकर जाएंगे।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छतीसगढ़

दल्लीराजहरा/ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी तोरण लाल साहू ने नगर की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोगों ने 10 साल छतीसगढ़ मुक्ति मोर्चा को एवं 15 साल कांग्रेस को नगरपालिका में बैठाया नगर का कितना विकास हुआ स्वयं मनन चिंतन करे 25 साल हो गया है शहर की एक भी मांग पूरी नहीं हुई ओर तो ओर यहां की विधायक पिछले 5 साल केबिनेट मंत्री रही फिर भी शहर की एक भी मांग केंद्रीय विद्यालय,100 बिस्तर अस्पताल, बायपास सड़क पूरी नहीं हुई कांग्रेस के लोग सिर्फ झूठे वादे करते हैं पिछले 5 साल पहले कांग्रेस के घोषणा पत्र में 500 रुपये महिला बहनों को देने का वादा किया था लेकिन पूरे 5 साल में माता बहनों को 1 रुपये भी नहीं मिला लेकिन हमारी सरकार ने विधानसभा चुनाव में महिलाओं को एक हजार रुपये देने का वादा किया था आज पिछले 1 साल से लगातार 1000/- रुपये हर माता बहनों को मोदी,साय की गारंटी से सभी के खाते में पैसा आ रहा है भाजपा की सरकार जो वादे पूरी करती हैं वो पूरी करती है अब हमारी विष्णु देव की सरकार ने वादा किया है कि जिस मकान का समेकित कर, बिजली बिल पट रहा है उसको भी प्रधानमंत्री आवास का तीन लाख बीस हजार रुपये मिलेगा।

में दल्लीराजहरा की जनता से वादा करता हूँ कि शहर की सभी रुकी हुई जैसे केंद्रीय विद्यालय, बायपास सड़क,100 बिस्तर अस्पताल की मांगो को पूरा करवाया जायेगा हमारी केंद्र में मोदी की सरकार है प्रदेश में विष्णु देव की सरकार है आप सभी ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर दल्लीराजहरा के विकास के लिए वोट करे मुझे एवं सभी 27 पार्षदों को कमल के बटन दबाकर विजयी बनावे।

तोरण लाल साहू ने कहा कि मुझे बदनाम करने के लिए मेरे बारे में कहा जा रहा है कि में दल्लीराजहरा छोड़कर चला जाऊंगा में कसम खाकर कहता हूं कि में पूरा जीवन यही रहकर जीऊंगा ओर मरने के बाद मेरी अर्थी भी दल्लीराजहरा के शमशान में ही आप लोग लेकर जाएंगे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button