डायरिया नियंत्रण कार्यशाला का आयोजन उप स्वास्थ्य केन्द्र टाऊनशिप में किया गया

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा / डायरिया नियंत्रण कार्यशाला का आयोजन उप स्वास्थ्य केन्द्र टाऊनशिप में किया गया, स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखूराम साहू ने स्वास्थ्य कर्मचारी एवं मितानीन को डायरिया से बचाने के उपाय के विषय में जानकारी दिया गया . उद्देश्य बच्चों के मृत्यु दर में कमी लाना है, जन्म से पांच वर्ष के बच्चों की सूची बनाकर गृह भेट करके ओ आर एस पैकेट देना एवं उपयोग करने के विधी बताना है, बचाव के लिए बच्चों को दस्त हो तो माँ दुध पिलाना बंद नहीं करना, खनिज लवण की पूर्ति के लिए ओ आर एस की घोल बना कर पिलाना है, बासी भोजन नहीं करना,पानी उबाल कर पीना,शौच के बाद हाथ साबुन से धोना,खाना के पहले साबुन से हाथ धोना,आयोजन में सुपरवाइजर लता यादव, आशा सोनी, करूणा सोनकुवर, हेमीन साहू, सारु पिस्दा, सीमा तिवारी, संजय यादव, कैलाश ठाकुर, संजय ठाकुर, रश्मि ठाकुर, प्रिती डेविड, एम टी मंजू, शांता, यमुना, बिंदु, माया, विद्या, उपस्थित थे.