डोंडी किसान संगठन ने अनुविभागीय अधिकारी को मांगे पूरी करने के लिए पत्र सौपा

नवभारत news 24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।किसान संगठन संघ विकासखंड डोंडी के अध्यक्ष बड़कू लाल ने अनुविभागीय अधिकारी, वि. खं. डौण्डी, को पत्र देकर किसानों की निम्नलिखित मांगों को पूरा करने की मांग की गई है।
डोंडी ब्लॉक के सभी किसानो की मांग है कि 2020-21 का फसल बीमा की राशि प्रदाय किया जाये।, डौंडी ब्लॉक को सूखा घोषित किया जावे।,अनुविभागीय अधिकारी डौण्डी कार्यालय में नियमित रूप से बैठा जायें।, पूर्व में प्रस्तावित कार्य मलकुंवर डेम, चिरकन डेम, आमाडुला डेम, बोहारडीह डेम, लिमउडीह एनीकट, हेताड नाला, खलारी (नयापारा) बांध एवं एनीकट ये सभी निर्माण कार्य कई सालों से अधूरा पड़ा हुआ है। ये सभी बांध, एनीकट के निर्माण होने से कई गांव के किसानों खेतों में सिंचाई होगा। ये सभी मांग पूरा नही होने की स्थिति मे 22/09/2023 दिन शुक्रवार को तहसील कार्यालय डौण्डी में धरना प्रदर्शन किया जावेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।