छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

छत्तीसगढ़ गंधर्व (गाड़ा) समाज दल्ली राजहरा के द्वारा होली मिलन समारोह आयोजन।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छतीसगढ़

दल्लीराजहरा/ छत्तीसगढ़ गंधर्व गाड़ा समाज दल्ली राजहरा के द्वारा होली मिलन समारोह आयोजन कल सामाजिक भवन एमव्हीटी सेंटर के सामने वार्ड नंबर 3 में किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू थे वरिष्ठ अतिथि संजीव सिंह पार्षद वार्ड नंबर 4 एवं अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष श्री देवचंद टांडिया ने किया l कार्यक्रम में सर्वप्रथम समाज के आराध्य देव चित्र रथ गंधर्व महादेव एवं मां सरस्वती की पूजा अर्चना किया गया l
अतिथि स्वागत के बाद स्वागत भाषण समाज के अध्यक्ष देवचंद टांडिया ने दिया उन्होंने कहा कि हमारे छोटे से समाज जिसमें 200 परिवार हैं आप सभी का स्वागत करते हैं l
गंधर्व (गाड़ा ) समाज के महिला अध्यक्ष सरस्वती सार्वा के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने जर्जर हो चुके सामाजिक भवन को तोड़कर बड़े रूप में बनाने की बात लिखी है l उन्होंने कहा कि देश में दो बड़े त्यौहार हैं l एक दीपावली और दूसरा होली दोनों ही त्यौहार में मां पिता को अपने बच्चों का और बच्चों को अपने मां पिता का इंतजार रहता है l उन्हें आशा रहता है कि इस त्यौहार में सभी परिवार एक साथ एकत्र होकर त्यौहार मनाएंगे l जब सभी एक साथ त्यौहार में मिलते हैं तो जो खुशी होती है उसका बखान नहीं किया जा सकता l आज उसी तरह हमारे भैया नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू बहन के रिश्ता को निभाने आज हमारे समाज के कार्यक्रम में आए हैं l भाई बहन का रिश्ता बताया नहीं जा सकता उसे महसूस किया जा सकता है आज आपने हमारे छोटे से निमंत्रण पर आकर हमारे समाज के भवन में आपका आगमन हुआ है पूरे समाज की ओर से हम आपका तहे दिल से स्वागत करते हैं l भैया समाज की ओर आपसे आशा है कि आपको मैं जो मांग रही हूं उसे पूरा करेंगे l

नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने अपने अतिथि उद्बोधन में कहा कि होली त्यौहार का मतलब होता है l हम अपने दुर्गुणों को होलिका दहन में नष्ट कर अच्छे गुना को धारण करें l आप लोगों ने हमें बुलाया मान सम्मान के लिए आप सभी को धन्यवाद ! जब भी आप लोगों को किसी भी चीज की जरूरत पड़ेगी आप लोग सहर्ष नगर पालिका आइए जो सिस्टम में होगा उसे पूरा करेंगे और नहीं होगा उसे बनाने का प्रयास होगा l लेकिन सरकार की जो संरचना से हम लोग उससे बाहर नहीं जाएंगे l हमारे नगर पालिका पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करेगी l कोई भ्रष्टाचार नहीं होगा l यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है l आप लोगों के एक-एक वोट से मैं जीता हूं l यह आपकी भावनाओं की जीत है आपके विश्वास की जीत है इस विश्वास को मैं टूटने नहीं दूंगा l दल्ली राजहरा में मुझे बहुत सारे काम करना है दल्ली राजहरा का निश्चित ही विकास होगा जिसमें प्राथमिक रूप से दो काम है l जिसमें है नगर में पट्टा दिलवाने तथा दूसरा पानी की समस्या को पूरे वार्ड में खत्म करना l
जिस तरह से रोड रायपुर में बना है उसी तरह से साफ सुथरा रोड दल्ली राजहरा में भी बनेगा l

आप लोगों ने भवन की मांग रखी थी लेकिन यहां पानी की भी समस्या है l मैं आप लोगों को वादा करता हूं कि एक बोर खनन आपके गंधर्व समाज के लिए भी होगा l आपके समाज के लिए पानी की समस्या का निराकरण होगा l

संजीव सिंह (पार्षद वार्ड नंबर 4 ) ने कहा कि आप सभी समाज के लोगों को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं आप सभी के वोट से हमारे दल्ली राजहरा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है और मैं भी पार्षद पद पर बैठ पाया हूं आपने भाजपा को नगर पालिका में बैठाया है l उसके लिए आप सभी को धन्यवाद ! तोरण लाल भैया की ओर से मैं आप लोगों को आश्वासन देता हूं l दल्ली राजहरा में विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं भारतीय जनता पार्टी केंद्र और राज्य सरकार के साथ मिलकर दल्ली राजहरा का विकास करेंगे l

रामचंद्र टांडिया ने बेहतरीन गीत मुख मुरली बजाए ,छोटे से श्याम कन्हैया , दे दे बुलावा राधे को गाकर समां बांधा, वही बलराम कैरेत ने लंका गए हनुमान बलवान भैया ते कैसे कूदे बगीचा में , गाकर बजरंगबली के लंका कुच के प्रसंग को बताया तो महिलाओं की टीम भी इसमें पीछे नहीं रही महिलाओं ने मन मोर मोह डरे सांवरा कन्हैया , भोला नाचे तै गोरी के आगे आगे और भोला डमरू बजाए ,बैठे यमुना के तीरे में बेहतरीन गीत पुष्पा बाई बघेल जयंती बाई देवदार और गायत्री महानंदा ने गाया lआभार प्रदर्शन कांतिलाल गाड़ा ने किया l

कार्यक्रम में समाज के गंधर्व गाड़ा समाज के अध्यक्ष देवचंद टांडिया सचिव साधुराम सुरेंद्र कार्यकारिणी अध्यक्ष भूपेंद्र ग्वाल कांतिलाल बघेल राजेश सोनवानी पंडित राम बघेल अजय सोनवानी सुनील महानंदा बलराम कैरेत हीरालाल पवार महिला अध्यक्ष सरस्वती सार्व उपाध्यक्ष पार्वती सुरेंद्र सचिन भुवनेश्वरी सोनवानी पुष्पा बाई बघेल गौतम बाई लक्ष्मीबाई ग्वाल तुलसी सार्व गायत्री महानंदा एवं समाज के अन्य लोग उपस्थित थे l

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button