अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़डौण्डीलोहाराबालोद

डौंडीलोहारा पुलिस ने हत्या की गुत्थी को चंद घंटे में सुलझाया।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

बालोद/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना डौंडीलोहारा को आज दिनांक 10/ 6/ 2025 को लगभग 2:30 बजे सूचना मिली कि देसी विदेशी मदिरा शॉप डौण्डीलोहारा के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना स्टाफ मौके पर रवाना हुआ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद श्री योगेश पटेल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर द्वारा तत्काल घटनास्थल को सुरक्षित रखने एवं आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में निर्देश दिया गया। एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में घटनास्थल को प्रिजर्व कर चश्मदीद गवाहों से पूछताछ कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

पूछताछ करने पर यह तथ्य सामने आया कि मृतक विजय बघेल पिता स्वर्गीय खोलबहरा बघेल उम्र 40 वर्ष राजा पारा डौंडीलोहारा शराब भट्टी के पास बैठा हुआ था आरोपी जालम आमदो पिता मनराखनलाल आमदो ,उम्र 31 वर्ष भालूकोनहा ,थाना डौंडीलोहारा शराब लेने आया था इसी दौरान दोनों के मध्य शराब पीने की बात को लेकर विवाद हुआ विवाद बढ़ने पर नजदीक में ही रखे लोहे के चौकोर पाइप से आरोपी ने मृतक के सिर पर वार कर दिया जिससे मृतक की मौके पर मृत्यु हो गई । उक्त घटना की सूचना पर थाना डौंडीलोहारा में अपराध कायम कर धारा 103 बीएनएस के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है l

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी डौंडीलोहारा मुकेश सिंह ,सहायक उप निरीक्षक अनित यादव ,लक्ष्मण नौरंग, प्रधान आरक्षक दिगंबर यादव, अरविंद यादव, थाने के स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button