तहसील साहू संघ के द्वारा स्थानीय साहू सदन में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया,कार्यक्रम के मुख्यअतिथि शीबू नायर ने किया झंडा ध्वजारोहण

नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।तहसील साहू संघ के द्वारा स्थानीय साहू सदन में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया . कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शीबू नायर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, अध्यक्षता युवराज साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ, विशेष अतिथि मोहन लाल साहू संरक्षक, पूर्व अध्यक्ष तोरण लाल साहू थे .शीबू नायर ने कहा साहू समाज के संगठित एवं अग्रणी समाज है.26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान का निर्माण हुआ है . हम सबको संवैधानिक नियम का पालन करना है.युवराज साहू एवं तोरण लाल साहू ने भी सामाजिक संगठन से संबंधित विचार रखें . मंच संचालन रेखू राम साहू एवं आभार व्यक्त घना राम साहू ने किया. बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत दिया गया . दामिनी साहू एवं रेखा साहू के द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया. आयोजन में रुप लाल साहू, राधेश्याम साहू, गोविन्द साहू, अंजू साहू , राधा साहू, द्रौपती साहू, संगीता साहू,धनराज साहू,रेवती साहू, कुन्ती साहू, छन्नू साहू, किशन साहू, मनोहर साहू, खूब लाल साहू, पूर्णिमा साहू,विमला साहू,चम्पा साहू,लिलेश्वरी साहू, खेमीन साहू,भोजेश्वरी,गायत्री साहू, राजकुमार, विजय साहू,रामसिंग, चेतन लाल, कल्याणी साहू, अनिता साहू, तनूजा,मंजू, तुमेश्वीरी, अनुसुइया, राधिका, भूमिका, गजेंद्र,जीवन,संतोष ऋषभ, देवेन्द्र,अनूज, नवीन, सुनील, दिनेश, शिवबती, रामेश्वर, धनीराम,सहित समाज के लोग उपस्थित थे .