तहसील साहू संघ ने मां कर्मा मंदिर एवं स्थानीय साहू सदन में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

रमेश मित्तल संपादक नवभारत news 24 छग
दल्लीराजहरा/ तहसील साहू संघ ने मां कर्मा मंदिर एवं स्थानीय साहू सदन में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया! मुख्य अतिथि न .पा. अध्यक्ष श्रीमान तोरण लाल साहू थे! विशेष अतिथि उपाध्यक्ष श्री मनोज दुबे, अध्यक्षता तहसील साहू संघ अध्यक्ष युवराज साहू, विशेष अतिथि सलाकार लैलन कुमार साहू , पार्षद विरेंद्र साहू, पूर्व सैनिक शंकर साहू!युवराज ने स्वागत भाषण दिया! तोरण लाल साहू ने कहा हम सब अंग्रेजो के गुलाम थे! 15 अगस्त 1947 को हमारा देश स्वतंत्र हुआ है! आजादी दिलाने वाले हमारे वीर शहीद है, उनको मै प्रणाम करता हूँ! देश की एकता और अखंडता को बनाये रखना हम सबका दायित्व है! नगर में समाज में जो भी कमी है उसे हर संभव दूर किया जायेगा! मंच संचालन रेखू राम साहू आभार व्यक्त शीतल साहू,आयोजन में गोविन्द राम साहू, रूप लाल साहू, राधा साहू,दौपती साहू, संगीता साहू, दामिनी साहू, पूर्णिमा साहू, खूब लाल साहू,छन्नू साहू, राजकुमार साहू,पूरूषोत्तम साहू, विजय साहू,निर्मल दास,विमला साहू, अजीत साहू, गायत्री साहू,लिलेश्वरी साहू, निर्मला साहू, भुमिका साहू, शिवबती,रामसिह ,शंकर साहू, किशोर साहू, भोज राम साहू,गजेंद्र साहू,गंगाधर साहू,देवेन्द साहू,नवीन साहू,कौशल साहू, श्यामदास ,संतोष ,रेखा साहू,किशन साहू, तनुजा साहू, देवमन, ओम् साहू, उषा साहू,माया साहू,हेमलता, ललिता, मनोहर,पुनऊ राम राजकिशोर साहू सहित समाज के लोग उपस्थित थे।