छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

तीन दिवसीय संकुल स्तरीय शालेय क्रिड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत ग्राम पंचायत धोबेदण्ड के ग्राम कोण्डेकसा खेल मैदान में शनिवार को समापन कार्यक्रम का आयोजन हुआ

नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा  तीन दिवसीय संकुल स्तरीय शालेय क्रिड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत ग्राम पंचायत धोबेदण्ड के ग्राम कोण्डेकसा खेल मैदान में शनिवार को समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीतगुहा नियोगी व विशेष अतिथि श्री जगन्नाथ स्टील एण्ड पावर लिमिटेड के एचआर एडमीन हेड एसके राउत राय, डीजीएम सुरेश कुमार, एजीएम राधाकृष्णा पटनायक, लेखापाल डी दत्ता प्राचार्य एस थामस तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच पांचोबाई मरकाम एवं उपसरपंच नीलधारी यादव उपस्थित थे।
सर्वप्रथम विषेष अतिथि एसजेएसपीएल एचआर एडमीन एसके राउत राय द्वारा भारत माता के तेल चित्र पर धुप , गुलाल व पुष्प अर्पित कर षुभारंभ किया गया। ततपश्चात अतिथियों को मंचासीन कर पुष्प गुच्छ भेंट व स्वागत गीत गा कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संबोधन में श्री राउत राय ने ग्रामीणजन व षिक्षकगण एवं आयोजन कर्ताओं को षुभकामनाएं देते हुए बच्चों को खेल के प्रति उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही खेल के अलावा पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही। गांव के बच्चें खेल में उत्कृट प्रदर्षन कर ब्लाक, जिला व प्रदेष तथा देष को गौरवान्वित किया जाता है। इसी कड़ी में मुख्य अतिथि जीत गुहा नियोगी ने अपने उदबोधन में जीतने व हारने वाले बच्चों को बधाई दी। तथा बच्चों को खेल से षारीरिक व मानसिक विकास होता है। षालेय स्तरीयक क्रीड़ा प्रतियोगिता में 4 प्राथमिक षाला व 2 पूर्व माध्यमिक शाला के कुल 600 बच्चों ने भाग लिया जिसमें प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण व शालेय शिक्षकगण तथा विद्यार्थीगण, पालकगण, व वरिष्ठ जन उपस्थित थे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button