थाना गुरूर पुलिस की बडी कार्यवाही कच्ची महुआ बनाकर बिक्री करने वाले आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर
आरोपी से कुल 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त

नवभारत news 24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री बी. एक्का के पर्यवेक्षण में अवैध शराब के साथ 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है
संक्षिप्त विवरण:- ग्राम नारागांव के ग्रामीणों द्वारा ग्राम नारागांव में हो रही कच्ची महुआ शराब निर्माण एवं बिक्री पर रोक लगाने के संबंध थाना गुरुर को शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ था मुखबीर सूचना पर घटना दिनांक 30.09.2023 को विशेष टीम गठित कर आरोपी रोहित ठाकुर के घर पर रेड कार्रवाई की गई रेड कार्यवाही दौरान घर की तलाशी लेने पर कमरे के अंदर रखे 5 लीटर के 3 नग जर्किन में कुल 15 लीटर कच्ची महुआ मिला जिसे गांव के समक्ष जप्त कर सील बंद किया गया मौके पर संपूर्ण कार्यवाही कर आरोपी रोहित ठाकुर पिता अंजोर ठाकुर उम्र 50 वर्ष निवासी नारागांव मौके पर गिरफ्तार कर मामला अजामनतीय होने से आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका निरीक्षक भानुप्रताप साव ,सउनि हुसैन ठाकुर, प्रधान आरक्षक नर्मदा कोठारी आरक्षक योगेंद्र सिन्हा पुलेश सिन्हा विशेष योगदान रहा।