अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़डौण्डीलोहारादल्लीराजहरा

थाना डौण्डी के अपराध क्रं. 89/2025 धारा 103, 3(5) BNS के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियो को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/ श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अक्षीक्षक श्री मोनिका ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति डॉ चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में थाना डौण्डी के अपराध क्रं. 89/2025 धारा 103, 3(5) BNS के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियो को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हीराराम गोटा पिता स्व. पुनऊराम गोटा उम्र 57 वर्ष, साकिन चिहरो थाना डौंडी जिला बालोद ने रिपोर्ट दर्ज कराया है, इसका लडका प्रीतराम गोटा उम्र 22 वर्ष है, कक्षा 12 वी तक पढाई किया है, खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 07.07.2025 को दोपहर करीबन 03 बजे लडका प्रीतराम के मोबाईल में गांव के भुपेश का फोन आया तो लडका घर में मोबाईल को छोडकर निकल गया, लडका रात तक घर नही आया, तब प्रार्थी अपने पत्नी के साथ गांव में खोजबीन किये पता नही चलने दिनांक 08.07.2025 को सुबह करीबन 06.00 बजे दोनो पति पत्नी लडका को खोजते हुए गांव के रीतुराज मरकाम से लडका प्रीत के बारे में पूछने पर बताया कि कल रात्रि करीबन 07-08 बजे प्रीत राम को मनोज बरिहा, रूपेन्द्र कुमार सलाम के साथ बांध तरफ देखा था बताया, तब दोनो पति पत्नी खोजते हुए बांध तरफ गये, बांध के कुछ दूरी पर मंशा राम मंडावी के भर्री खेत में लडका प्रीतराम चित अवस्था में पडा था, चेहरा, जबडा, दाहिना भुंजा में गंभीर चोट का निशान था, मृत्यु हो गया था, रिपोर्ट पर मौके पर देहाती नालसी लेकर परिजनो से पूछताछ में बताया कि गांव का मनोज बरिहा, रूपेन्द कुमार सलाम, रीतुराज मरकाम के साथ लडका प्रीतराम को देखा गया था, परिजन को शंका है कि उन्ही तीनो लडको के द्वारा प्रीतराम गोटा का लाठी पत्थर से मारकर हत्या किया है संदेहियो मनोज बरिहा, रूपेन्द कुमार सलाम, रीतुराज मरकाम को अभिरक्षा में लेकर कडाई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 07.07.2025 को प्रीतराम गोटा के द्वारा बांध में मछली पकडने जाल खेला हूं, बांध तरफ छोड दो बोलने पर रितुराज मरकाम, मनोज बरिहा, रूपेन्द्र सलाम, प्रीतराम गोटा चारो एक मोटर सायकल से बांध तरफ गये, बांध के पहले मंशाराम के भर्री खेत में रूपेन्द्र सलाम का मोबाईल फोन से मनोज बरिहा के द्वारा किसी से बातचीत कर रहा था, जिसे रूपेन्द्र सलाम के द्वारा किस किस व्यक्ति से बातचीत करते हो मोबाईल को मांगने पर रूपेन्द्र सलाम, मनोज बरिहा, प्रीतराम गोटा के मध्य आपस में हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे, मारपीट को देखकर रितुराज मरकाम बीच बचाव करते हुए मनोज बरिहा एवं प्रीतराम गोटा को हाथ मुक्का से मारपीट किया जिससे नाराज होकर प्रीतराम गोटा रितुराज मरकाम को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा, जिसे देखकर मनोज बरिहा एवं रूपेन्द्र सलाम तीनो एक राय होकर प्रीतराम गोटा को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा, रितुराज मरकाम के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर पास में पडे लडकी के मुंठ से प्रीतराम गोटा के जबडा में जोरदार प्रहार करने पर प्रीतराम गोटा जमीन में बैठ गया, खुन निकलने लगा तभी रितुराज मरकाम पास के पत्थर को लाकर प्रीतराम गोटा के चेहरा में 5-6 मार रहा था, जिसे देखकर मनोज एवं रूपेन्द्र भाग गया, रितुराज मरकाम के द्वारा हत्या कर अपने घर चला गया । आरोपियो के कथनानुसार घटना में प्रयुक्त सामान को जप्त किया गया है । आरोपियो को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय दल्लीराजहरा पेश किया गया है ।
• गिरप्तार आरोपी 1/ रितुराज मरकाम पिता रिसऊराम मरकाम, उम्र 20 वर्ष,
• 2/ मनोज बरिहा पिता स्व. हरिराम बरिहा उम्र 20 वर्ष,
• 3/ रूपेन्द्र कुमार सलाम पिता बिसऊराम सलाम उम्र 23 वर्ष सभी साकिन चिहरो, थाना डौंडी, जिला बालोद
• गिरप्तारी दिनांक 09-07-2025 के क्रमश: 15.00, 15.10, 15.20 बजे
• उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक उमा ठाकुर, सउनि दुर्जन लाल रावटे, प्र.आर. विष्णु तारम,
प्र.आर. ज्ञानेश चंदेल, आरक्षक युगलकिशोर लोहले, ईश्वर भंडारी, पुकेश साहू की सक्रिय भूमिका रही ।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button