दल्लीराजहरा में छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी द्वारा कौमी एकता के तहत महफ़िल ए कव्वाली का आयोजन किया गया

नवभारत news 24/रमेशमित्तल /दल्लीराजहरा।विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी द्वारा कौमी एकता के तहत महफ़िल ए कव्वाली का आयोजन बी एस पी ओपन एयर थियेटर क्लब में 17 सितम्बर की रात्रि 9 बजे किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग अनिला भेड़िया थी कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री इदरीश गांधी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी ने की।
विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर,विकास भेड़िया, अतिक अहमद,रामू शर्मा,अतिक अहमद क़ुरैशी,सकील खान,कार्यक्रम प्रभारी शब्बीर खान,समाज सेवी आशुतोष माथुर,थे।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कव्वाल गुलाम आरिफ और सदस्यो द्वारा एक से बढ़कर एक कव्वाली प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम का संचालन मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह ने किया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान हीरा लाल पवार,अभय सिंग,गोविंद कुट्टी पाणिकर,एसअंसारी निजामुद्दीन कैलाश राजपूत,रवि कांत देशमुख,मोनू सिन्हा,शमशेर खान,संतोष जैन,रफीक अहमद,शेखर गुप्ता सहित अन्य श्रोतागण उपस्थित थे।