टी ज्योति पार्षद द्वारा वार्ड की समस्या का किया जा रहा समाधान।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ वार्ड 26 परिसीमन में जुड़े मनसा होटल के पीछे क्षेत्र में गत वर्ष टी ज्योति के पार्षद निधि द्वारा तीन बोर खनन किया गया था , वार्ड में पानी की समस्या को देखते हुए पाइप लाइन में वॉल के माध्यम से अटैच किया जा रहा है व नालियों व वार्ड की स्वच्छता को ध्यान दिया जा रहा है जिससे वार्ड वासी यो ने पार्षद का आभार जताया। पार्षद द्वारा अध्यक्ष तोरण साहू जी व नगर पालिका अधिकारी से फव्वारा चौक में हुए नए बोर में जल्द से जल्द मोटर डालने के लिए निवेदन किया जा रहा है। ताकि परिसीमन में जुड़े वार्ड में पानी की समस्या का निराकरण जल्द से जल्द किया जा सके।टी ज्योति के वार्ड के प्रति कार्य की सक्रियता को देखते हुए तीसरी बार वार्ड वासियों ने निर्दलीय जीत हासिल करवाया। मेरे द्वारा वार्ड में सभी जगह बिना भेदभाव किए कार्य किया जाएगा।
टी ज्योति पार्षद द्वारा कहा गया कि वार्ड की जनता ने पूर्ण रूप से मुझ पर विश्वास कर पार्षद बनाया । चुनाव में जीत हासिल करने पर वार्ड के कुछ विरोधी मेरे कार्य के प्रति मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे है। लेकिन मुझे मेरी वार्ड की जनता पर पूर्ण रूप से भरोसा है वो किसी की बातों में नहीं आएंगे। वार्ड में कही भी कोई भी समस्या हो तो तत्काल मुझे कॉल करके बता सकते है मेरा मोबाइल नंबर है 6261541211 जिससे नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू जी को यहां की समस्या से अवगत कराया जाएगा व निराकरण किया जाएगा। मनसा होटल के पीछे कई महीनों से पानी की समस्या होने पर मेरे द्वारा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को अवगत कराया गया जिसकी जानकारी मिलने पर तत्काल नगर पालिका के कर्मचारियों को भेजा गया ,जिसके लिए अध्यक्ष तोरण साहू जी व उपाध्यक्ष मनोज दुबे जी को त्वरित निवारण करने के लिए हृदय पूर्वक धन्यवाद देती हु।