दल्लीराजहरा शिव संस्कार धाम से बाबा बैजनाथ धाम जा रहे 70 कांवड़ियों को नपा अध्यक्ष तोरण लाल साहू सहित नगरवासियों ने दी शुभकामनाएं l

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ आज सुबह 10 बजे शिव संस्कार धाम से 70 कांवरिया जत्था बाबा बैजनाथ धाम देवघर (झारखंड ) के लिए देवाधिदेव महादेव को जल अभिषेक करने गये हैं l सभी कांवड़िया सुबह शिव संस्कार धाम में एकत्रित हुए थे l वहां पर श्रीमती पुरोबी वर्मा और श्रीमती नंदा पसीने ने सभी श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर था उनका मुंह मीठा कर उनका अभिनंदन किया तथा उनकी बाबा बैजनाथ धाम यात्रा सुखद एवं सफल हो इसके लिए महादेव से प्रार्थना किया गया l
शिव संस्कार धाम के अध्यक्ष निलेश श्रीवास्तव ने कहा कि बाबा का बुलावा जब आता है तभी लोगों को उनके दर्शन के लिए जाना पड़ता है l यह सौभाग्य है कि आज हमारे दल्ली राजहरा के 70 कावड़ियों का जत्था बाबा का दर्शन करने जा रहे हैं l
➡️🔥🌺लोग क्यों जाते हैं इस बरसात में बाबा बैजनाथ धाम 🔥⬅️
झारखंड के देवघर में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जिसे शक्तिपीठ भी कहा जाता है l इसमें मान्यता है कि यहां पर सती की हृदय गिरा था यहां एक सिद्ध पीठ भी है l कहा जाता है कि इस मंदिर मे शिवलिंग की स्थापना स्वयं भगवान विष्णु ने की है l बारह ज्योतिर्लिंगों में से इसे पांचवा ज्योतिर्लिंग माना जाता है l यह रावण के भक्ति का भी प्रतीक है l
इस संबंध में एक धार्मिक कहानी है जिसके कहा जाता है कि लंका के राजा रावण भगवान महादेव का परम भक्त था l वह महादेव को लंका ले जाना चाहता था l उनके हठ के आगे झुक कर महादेव ने अपना प्रतीक स्वरूप शिवलिंग उन्हें दे दिया और कहा कि इसे जिस स्थान में जमीन पर रख दोगे वह वहीं पर स्थापित होकर रह जाएगा l इसलिए ध्यान रखना रास्ते में कहीं पर भी शिव लिंग को जमीन पर मत रखना l देवता नहीं चाहते थे कि शिवलिंग रावण के पास लंका जाए इसीलिए मां गंगा ने कूटनीति के तहत उनके पेट पर विराजमान हो गए l जिससे लंकापति रावण को लघु शंका की इच्छा हुई l तब रावण ने देखा कि एक छोटा बालक वहां पर खड़ा है उनके हाथों शिवलिंग को पकड़ा कर रावण लघु शंका निवृत्त होने के लिए गए l वापस आकर देखा तो वहां पर वह बालक नहीं था और शिवलिंग जमीन पर रखा हुआ था l रावण इसे देखकर मायूस हो गए l भगवान शिव के वचन अनुसार रावण शिवलिंग को नहीं उठा पाए और उसी जगह उसी स्थिति में उनका पूजा प्रारंभ किया गया उस समय बालक का रूप लेकर भगवान विष्णु रावण के सामने प्रकट हुए थे l इसलिए इस शिवलिंग को भगवान विष्णु के द्वारा स्थापित माना जाता है l लोगों के बीच मान्यता है कि इस मंदिर में आने वाले भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है l इसलिए इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग को कामना लिंग के नाम से भी जाना जाता है l
बाबा बैजनाथ के लिए जाने के कावड़िया बड़े जोश और उमंग के साथ निकले हैं l कावड़ यात्रियों की सुखद यात्रा की कामना करने उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए तोरण लाल साहू , अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा कुंती देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत चिखला कसा ,महेंद्र सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष दल्ली राजहरा महेंद्र भाई पटेल राजू रावटे उपाध्यक्ष नगर पंचायत चिखला कसा शेखर रेड्डी मोनू चौधरी पुरोबी वर्मा नंदा पसीने द्रोपती साहू जी राज शेखर राव शंकर साहू वीरेंद्र साहू मैजिक एवं शिव संस्कार धाम के अध्यक्ष निलेश श्रीवास्तव तथा अनेक गण मान्य नागरिक उनके उनकी हौसला बढ़ाने शिव संस्कार धाम पहुंचे थे l
नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने कहा कि आप सभी की यात्रा सुखद मंगलमय हो यही हमारी प्रार्थना है l भगवान महादेव जल अभिषेक करने बाबा बैजनाथ धाम आप लोग जा रहे हैं इसके लिए मैं आप सभी को ढेर सारी बधाई देता हूं आप लोग नगर के सुख समृद्धि हर खुशहाली के लिए बाबा बैजनाथ धाम से प्रार्थना करें l
शिव संस्कार धाम के व्यवस्थापक हेमशंकर साहू ने बताया कि 7 दिन का यह यात्रा दुर्ग से प्रयागराज , गोरखपुर ,सुल्तानगंज ,बाबा बैजनाथ धाम देवघर (झारखंड) पहुंचेगी और वहां से 18 जुलाई को मध्य रात्रि दल्ली राजहरा वापस आएगी l
दल्ली राजहरा से कांवड़िया की 70 लोगों का जत्था प्रयागराज के उत्तर वाहिनी गंगा से जल लेकर 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा बैजनाथ धाम पहुंचेगी l वहां बाबा बैजनाथ का जल अभिषेक होगा
l उन्होंने कहा कि हमारा बैजनाथ धाम यात्रा दल्ली राजहरा में सुख समृद्धि और सर्वधर्म सद्भावना बनी रहे l सर्वभंतु सुखिनः सर्व भवंतु निरामया: को लेकर है l
श्रीमती कांति साहू ने बताया कि शिव शंकर धाम की ओर से हर साल दल्ली राजहरा वासी बाबा बैजनाथ धाम में जल अभिषेक करने जाते हैं ,यह मेरा तीसरा साल वर्ष है l बाबा बैजनाथ धाम जाने से मन में अद्भुत उमंग और उत्साह बना रहता है l बाबा बैजनाथ धाम को मनोकामना लिंग कहते हैं l कहते हैं कि वहां जाने से मांगी गई मनोकामना पूर्ण होता है l सभी को जीवन मे एक बार बाबा बैजनाथ धाम अवश्य जाना चाहिए l
💐💐बाबा बैजनाथ धाम के कावड़ यात्री💐💐
पूरन लाल कालिंद्री साहू नंदिनी निषाद छोटेलाल फुलेश्वरी साहू लता सिन्हा सुरेंद्र कुमार सरस्वती साहू भूमिका नंदा रेखा साहू राजेश्वरी साहू कांति साहू संतोष सिन्हा दीपक सिन्हा साधुराम सुरेंद्र पार्वती सुरेंद्र सुनील यादव दिनबाई साहू रेखा साहू रमहोतींन प्रतिमा यादव ममता साहू गोवर्धन साहू मानसिंह साहू रमेश रावटे दीपिका रावटे लक्ष्मण रावटे लक्ष्मी वेणुगोपाल सरिता निराबाई लवण कुमार रावटे चंद्रहास अतिम विश्वकर्मा बलदाऊ उमेदीराम डोमन साहू गंगाराम यादव खेमलाल पूरनलाल C P मेहता त्रिलोचन नरसिह खंडे नीरा साहू हेमशंकर साहू जे आर यादव हरिवंश बिसोवा बाई मदन देवांगन रवि शंकर पांडे धीरेंद्र आर्यन साहू सूतकीर्ति संजय दर्रों अश्वनी कुमार आशीष साहू जय लालवानी अतुल ऋतिक प्रेम करण लवण सार्थक गणेश गजेंद्र रामधर पटेल भूपेंद्र साहू मदनलाल मालिया संतु राम साहू कौशल्या प्रतिमा यादव धनेश्वर सोहम गुप्ता चिराग लालवानी।