छत्तीसगढ़बालोद

दिनांक 01.10.2023 को गणेश प्रतिमा विसर्जन झांकी के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु शांम 06.00 बजे से अगले दिन सुबह 06.00 बजे तक बड़ी मालवाहक वाहनों का बालोद शहर अंदर प्रवेश को किया गया प्रतिबंधित

यातायात पुलिस बालोद की वाहन चालकों से अपील गणेश प्रतिमा विसर्जन झांकी के दौरान परिवर्तित मार्ग का करे उपयोग।

नवभारत news 24/रमेश मित्तल/ दल्लीराजहरापुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में, श्री प्रतीक चतुर्वेदी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, श्री बोनीफॉस एक्का उप पुलिस अधीक्षक यातायात बालोद एवं निरीक्षक राकेश ठाकुर प्रभारी यातायात बालोद के नेतृत्व में ंयातायात विभाग बालोद द्वारा दिनांक 01.10.2023 को गणेश प्रतिमा विसर्जन झांकी के दौरान बालोद शहर अंदर बड़ी मालवाहक वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर, रूट डायवर्ट किया गया है। दिनांक 01.10.2023 को शांम 06.00 बजे से अगले दिन सुबह 06.00 बजे तक दल्ली चौक बालोद से पाररास बालोद तक बड़ी माल वाहक वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। इसके स्थान पर धमतरी एवं दुर्ग तरफ से आने वाले बड़ी मालवाहक वाहन राजनांदगांव जाने के लिए पड़कीभाठ बायपॉस पाररास मार्ग का उपयोग करेंगे। इसी प्रकार राजनांदगांव से आने वाले बड़ी मालवाहक वाहन भी पाररास से डायवर्ट होकर बॉयपास मार्ग का उपयोग कर अपने गतव्य स्थान की ओर आगे जाएंगे। दुर्ग-बालोद-दल्ली राजहरा मार्ग खुला रहेगा। बालोद पुलिस आम नागरिकों एवं वाहन चालकों से अपील करता है कि दिनांक 01.10.2023 को शांम 06.00 बजे से अगले दिन सुबह 06.00 बजे तक गणेश प्रतिमा विसर्जन झांकी के कारण परिवर्तित मार्ग बॉयपास रोड़ का उपयोग करें। यातायात व्यवस्था बनाने एवं शांतिपूर्ण तरीके से गणेश प्रतिमा विसर्जन झांकी के आयोजन हेतु जिला एवं पुलिस प्रशासन बालोद का सहयोग करें, अधिक जानकारी के लिए पुलिस कंट्रोल रूम बालोद 94791-91160, यातायात कार्यालय बालोद 94791-91274 पर संपर्क करें।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button