दिल्ली में 27 साल बाद दल्ली में 25 साल बाद भाजपा के तोरणलाल साहू 3544 वोटो से विजयी हो भाजपा के बने सारथी।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छतीसगढ़
दल्लीराजहरा/ भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं और बीजेपी लहर ने प्रधानमंत्री मोदी जी के सपना ” पथ से लेकर पार्लियामेंट तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार हो ” को सच कर दिखाया l मोदी जी के संदेश दल्ली राजहरा के कोने-कोने तक पहुंचाने में कार्यकर्ताओं ने कमी नहीं की l
प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा की गई हर घोषणा को प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार ने साय साय पूरा कर प्रदेश की जनता का मन मोह लिया वही राज्य सरकार ने प्रदेश की आधी आबादी नारी शक्ति को प्रतिमाह महतारी वंदन योजना के महिलाओं के खाते में पिछले 12 महीनों से लगातार 12 क़िस्त आ चुकी है इसका सीधा लाभ पूरे प्रदेश भर में हुआ
पार्टी का हर कार्यकर्ता ने बड़ी मेहनत और लगन के साथ प्रचार किया जीत का श्रेय इन कार्यकर्ताओं को भी जाता है l इस जीत में दल्ली राजहरा के खदाने में काम करने वाले श्रमिकों का भी बहुत बड़ा योगदान है जो प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा प्रत्याशी तोरण लाल साहू का सहयोग किए हैं l दल्लीराजहरा नगर पालिका में अध्यक्ष के लिए तोरण लाल साहू ने 3544 वोटो से जीत दर्ज की कार्यकर्ताओं और नरेंद्र मोदी के बीजेपी लहर ने दल्ली राजहरा में इतिहास रचा l
अब तक दल्ली राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी में कांग्रेस तीन बार एवं छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा दो बार बैठ चुकी है l भारतीय जनता पार्टी ने 25 साल के बाद पहली बार नगर पालिका अध्यक्ष पद में चुनाव जीता है l नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए दल्ली राजहरा में 7 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था l उसमें से तीन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया अंतिम में चार प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा जिसमें तोरण लाल साहू को सर्वाधिक 11492 मत प्राप्त हुए , दूसरे नंबर पर कांग्रेस के रवि जायसवाल रहे उन्हें 7938 मत प्राप्त हुए तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के संतोष देवांगन रहे उन्हें 3240 मत प्राप्त हुए एवं चौथे नंबर पर अंतिम प्रत्याशी टकेश्वर सिंह रहे उन्हें मात्र 126 मत प्राप्त हुए नोटा में इस बार 234 ने बटन दबाया है l कुल 23339 वोट पड़े थे l भाजपा का जीत का प्रतिशत 50.52 रहा l