छत्तीसगढ़दल्लीराजहराराष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरें

देश की अग्रणी समाजसेवी संस्था यूएनएचआर कॉउन्सिल के छत्तीसगढ़ इकाई के द्वारा दल्ली राजहरा शहर में प्रथम बार 28 दिसंबर को अंगदान एवं नेत्रदान का शिविर

नवभारत news24/ रमेश मित्तल/ दल्लीराजहरादेश की अग्रणी समाजसेवी संस्था यूएनएचआर कॉउन्सिल के छत्तीसगढ़ इकाई के द्वारा दल्ली राजहरा शहर में प्रथम बार अंगदान एवं नेत्रदान का शिविर आयोजन किया जा रहा है। यूएनएचआर परिषद का परिचय इस प्रकार है यह संगठन यूएनडीपी के सतत लक्ष्यों और दुनिया भर में चौबीसों घंटे 30 अनुच्छेदों वाले संयुक्त राष्ट्र चार्टर के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। यूएनएचआर परिषद सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों, थिंक टैंक और प्रसिद्ध हस्तियों की संगठनात्मक संरचना है। यह संगठन पैटर्न बदलने वाले सामाजिक नवप्रवर्तकों के नेटवर्क का निर्माण करते हैं और उच्च प्रभाव वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को ढूंढते हैं जो रचनात्मक रूप से दुनिया की कुछ सबसे बड़ी सामाजिक चुनौतियों का समाधान करते हैं।

शिविर का आयोजन 28 दिसंबर को श्री जलाराम मंदिर में आयोजित किया जा रहा है। संस्था की छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि धन्डाले ने बताया कि इस शिविर को आयोजित करने के पीछे संस्था का उद्देश्य मानव सेवा के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य को अग्रणी बनाना है। दल्ली राजहरा में पहली बार इस तरह के अनूठे आयोजन में क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी इस महा अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत लोगों को देहदान एवं नेत्रदान के संकल्प पत्र को भरकर समिति के माध्यम से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को सौपा जावेगा। बालोद जिलाध्यक्ष बचित्तर सिंह ने बताया कि ब्रेन डेड की अवस्था वे हृदग, लिवर व फेफड़े का दान संभव है। व्यस्क व्यक्ति द्वार लीवर और फेफड़े का दान, हृदतघात से हुई मृत्यु पर आंख के कार्निया का दाम संभव है। इस शिविर में अंगदान एवं नेत्रदान करने के लिए इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीकरण करवा इस महा अभियान का हिस्सा बन सकते है। अंगदान एवं नेत्रदान करने के लिए इच्छुक व्यक्ति पंजीकरण हेतु 7999112367, 70490 08894 नंबर पर संपर्क कर सकते है। कार्यक्रम से संबंधित जानकारी हमे संस्था की प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि धन्डाले, प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप नगरे तथा बालोद जिलाध्यक्ष बचित्तर सिंह ने दी।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button