अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद

धोखाधडी के फरार आरोपी को पकडने में मिली सफलता आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

बालोद/ दल्लीराजहरा/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है थाना मंगचुवा में प्रार्थी घनश्याम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी की पत्नी ग्राम पंचायत करतू टोला में सरपंच के पद परथी उसी दौरान आरोपी खिलावन चंद्राकर द्वारा स्वयं को मीडिया वाला बता कर जान पहचान कर एवं प्रार्थी से मंत्रालय रायपुर में मेरी जान पहचान होने से प्रार्थी के पुत्र को मंत्रालय में नौकरी लगवा दूंगा कहने पर प्रार्थी के द्वारा अपने आई सी आई सी आई बैंक शाखा बालोद से 6.50,000 रुपए निकालकर नगद रकम 6.50,000 रुपए को दिया था आरोपी के द्वारा जॉइनिंग लेटर मंत्रालय से 2 दिन में प्राप्त हो जाएगा कहकर बोला गया था एक सप्ताह बीत जाने के बाद प्रार्थी के द्वारा आरोपी से संपर्क करने पर नौकरी नहीं लगा तो पैसा वापस कर दूंगा कह कर प्रार्थी को झूठा प्रलोभन दे रहा था । प्रार्थी के द्वारा अपने पुत्र के नौकरी नही लगाने से पैसा वापस नही कर प्रार्थी को मेरा मंत्रालय रायपुर में जान पहचान है तुम्हे झूठे मामले में फंसा दूंगा कहकर प्रार्थी के साथ छलकपट कर कुल 7.00,000 रुपए लेकर धोखाधड़ी करने पर थाना मंगचुवा में अपराध क्रमांक 02/2024 धारा 420 भा०द०वि० कायम कर विवेचना में लिया गया था । प्रकरण के आरोपी दिनांक घटना से लगातार फरार होने से पता तलाश करने का प्रयास किया जा रहा था ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक डॉ० चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में थाना मंगचुवा के सउनि बीजू डेनियल एवं थाना स्टाप के टीम गठित किया गया था प्रकरण के फरार आरोपी खिलावन चन्द्राकर के द्वारा घटना दिनांक समय से लगातार फरार होने से आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था कि पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि फरार आरोपी अपने परचित के यहां बालोद में छुपे रहने की सूचना पर आरोपी को घेराबंदी कर पकडा गया। प्रकरण के फरार आरोपी खिलावन चंद्राकर पिता स्वं. उभय सिंह चंद्राकर उम्र 51 वर्ष साकिन ग्राम मुड़खुसरा थाना सुरेंगांव जिला बालोद (छ.ग.) को जिला जेल बालोद में दाखिल किया गया है।

फरार आरोपी को पकडने मे थाना मंगचुवा के अधिकारी/कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button