नगरवासियों को फोरलेन के नाप जोत को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है:- तोरण लाल साहू
मेने स्वयं इंजीनियर से बात की है उन्होंने बताया कि यह विभागीय प्रक्रिया है घबराने की आवश्यकता नहीं है:- गोविंद वाधवानी

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छतीसगढ़
दल्लीराजहरा/ नगरपालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने राजहरा की जनता को आश्वस्त किया है कि आज जो फोरलेन के लिए नाप जोत किया जा रहा था जैसे ही मेरे संज्ञान में आया में तत्काल पुराना बाजार में पहुंच कर वस्तु स्थिति से अवगत हुआ मेरे साथ नगरपालिका के सभी पार्षद गण जिनमें विशाल मोटवानी, सुरेश जायसवाल, निर्मल पटेल, अरुणा रामटेके, मालती निषाद, विनोद साहू, तरुण पटेल एवं मंडल के पदाधिकारी महेन्द सिंह, सुरेन्द बहरे, मदन मैती,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पुरोबी वर्मा, रमणी बाघ, अंजू साहू सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेकों लोग मौजूद थे वहां पर पूर्व से ही राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी सहित संघ के पदाधिकारी जिसमें अशोक लोहिया, प्रेम जायसवाल, अमित जायसवाल एवं पुराना बाजार के व्यापारी गण जिसमें रमेश मित्तल, पारस जैन, डॉ के डी शर्मा,पन्ना जैन, शंकर जायसवाल,पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन, राहुल शर्मा, रूपचंद निषाद सहित अनेकों व्यापारी गण के साथ साथ पत्रकार साथी मौजूद थे सभी की मौजूदगी में पीडब्लूडी के इंजीनियर से चर्चा की गई उन्होंने बताया कि अभी बजट में यहाँ के लिए फोरलेन सड़क के लिए प्रस्ताव आया है जिसमें वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाये उसी के तहत हम सड़क के दोनों छोरो को नापकर रिपोर्ट भेज देंगे लेकिन उन्होंने कहा कि मार्केट की स्थिति को देखते हुए यह प्रपोजल पास होना संभव नहीं है।
तोरण लाल साहू ने कहा कि मैं स्वयं संबंधित अधिकारियों से चर्चा करके अपनी पार्टी के उच्च पदाधिकारियों को यहां की वस्तुस्थिति से अवगत कराकर इस प्रपोजल को रद्द कराकर अतिशीघ्र बायपास सड़क निर्माण के लिए सार्थक प्रयास करूंगा अतः नगरवासियों से अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान ना देवे कुछ लोगों का काम सिर्फ गुमराह करने वाला है ।