नगर के बीचो बीच नाले में रिटर्निंग वाल बनाने के लिए कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा से नगरपालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों ने मुलाकात कर राशि स्वीकृत करने की मांग की गई।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ नगरपालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू के नेतृत्व में शहर के बीचो बीच नाले का रिटर्निंग वाल बनाने के लिए कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा से मुलाकात कर चर्चा कर मांग पत्र सौपकर 50 लाख की राशि स्वीकृत करने की मांग की गई जिस पर कलेक्टर महोदया ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश किया है कि इसका इस्टीमेट बनाकर जिला मुख्यालय में भेजे यहां से तुरंत राशि स्वीकृत की जावेगी।
तोरण लाल साहू ने पत्र में बताया कि दल्ली राजहरा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत शहर के बीचो बीच मख्य नाला है जो कि नगर के विभिन्न वार्डो से गुजरते हुए जाता है बरसात के मौसम मे अत्यधिक बरसात होने से 5 वार्ड ( 15 हजार की आबादी) बहुत ही प्रभावित रहती हैं बाड़ आने से इन पाचो वार्ड के घरों पर पानी घुस जाता है इस साल भी भारी बरसात से अनेकों घर गिर गए। जनमाल की भी क्षति हुई है सभी वार्डवासी के द्वारा शहर के मुख्य नाले में रिटर्निंग वॉल्व बनाने की मांग की जा रही है।
अतः आप से निवेदन है कि अविलंब शहर की सुरक्षा एवं जनमाल की क्षति को बचाने के लिए d.m.f की राशि या अन्य मद से रिटर्निंग वाल्व के लिए 50 लाख की राशि स्वीकृत करने की कृपा करें इस मुलाकात के दौरान मनोज दुबे उपाध्यक्ष ,निर्मल पटेल पार्षद,बिरेन्द्र साहू, तरुण साहू पार्षद,मालती निषाद पार्षद, मोनिका साहू पार्षद, रेखा सहारे पार्षद,रामेश्वर साहू मंडल अध्यक्ष, रमेश गुज्जर महामंत्री,रमेश मित्तल, समर्थ लखानी मंत्री, उपस्थित थे।