नगर के मुख्य मार्ग से माइन्स जाने वाले डड़सेना पुलिया के पास माइन्स की ट्रक ने मोटर सायकल सवार दो लोगो को जबरदस्त ठोकर मारी एक की मौत एक घायल
इसी डड़सेना पुलिया के आस पास जगह पर पूर्व में कई लोगों की गई जाने

नगर के मुख्य मार्ग माइन्स जाने वाले डड़सेना पुलिया के पास माइन्स की ट्रक ने मोटर सायकल सवार दो लोगो को जबरदस्त ठोकर मार दी जिसमें एक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई दूसरा है घायल
घटना गुरुवार की सुबह 11 बजे के आस पास की है। जिसमें से 24 वर्षीय वार्ड 18 निवासी मिथलेश साहू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । वहीं दूसरा घायल राकेश निषाद वार्ड 10 निवासी को शहीद अस्पताल में उपचार की भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही राजहरा सीएसपी राजेश बागडे एवम् टीआई मुकेश सिंह दलबद के साथ घटनास्थल पहुंचे। नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन व् वार्ड के लोगो ने मृतक के परिजन को बी एस पी में नोकरी देने की मांग को लेकर डरसेना पुलिया के पास माइन्स की ट्रको को रोककर चक्काजाम कर दिया,इसी डड़सेना पुलिया के आस पास ही पूर्व में कई दुर्घटनाये हुई जिसमें कई लोगों की जाने चली गई ।