नगर में चल रहे अवैध शराब बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए भाजपा मंडल ने दिया थाना प्रभारी को ज्ञापन।
नगर के पूरे 27 वार्डों में 80 रुपये का 120 रुपये बनाने का खुलेआम चल रहा है गोरख धंधा।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराज़हरा / भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर साहू ने कहा कि दल्लीराजहरा बालोद ज़िले का सबसे बड़ा नगर होने के साथ साथ अवैध शराब बिक्री जैसे गोरखधंधों कार्यों में भी सबसे आगे हो गया है और हो भी न कैसे जब स्थानीय पुलिस ही इनको खुली छूट देने में लगी हो !
शराब कोचियों से स्थानीय पुलिस बुला बुलाकर एक महीने के एडवांस पेमेंट के साथ महीना तय कर रही है !
हर गली मोहल्ले में शराब बिकते देखना आम बात हो गई है दल्ली राजहरा को गोवा जैसे टूरिस्ट स्थान का नाम दे तो अतिशयोक्ति नहीं होगी जिस प्रकार से गोवा में हर गली मोहल्ले में शराब बिकती है वैसे ही दल्ली राज़हरा का हाल बना दिये है !
सरकारी शराब दुकान के सुपरवाइजर भी इस खेल में बराबरी का हिस्सेदार है सभी शराब कोचियों से इनकी हिस्सेदारी होती है रात 10 बजे के बाद दुकान के पीछे बोरी बोरी शराब निकालकर रख देते है और शराब कोचियों से संपर्क कर मोटी रक़म कमाने में लगे है !
शहर में कुछ ऐसे भी लोग है जो पुलिस और आबकारी को सेट कर शराब दुकान से अधिक मात्रा में शराब उठाकर नगर एवं आसपास के शराब कोचियों व चुनिंदा होटलों तक घर पहुँच सेवा की सुविधा भी दे रहे है !
नगर की सुरक्षा एवं युवा पीढ़ी का भविष्य एवम् महिलाओं की अस्मिता को ध्यान में रखते हुए कठोर कदम उठाते हुए अवैध शराब बिक्री पर अविलंब रोक लगायी जाये !
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजहरा मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर साहू , भाजपा नेता सौरभ लुनिया , महामंत्री रमेश गुजर , भाजपा वरिष्ठ नेता मुस्ताक़ अहमद , श्याम जयसवाल ,मेवा पटेल ,मज़दूर नेता लखन चौधरी ,ललित जैन ,मुकेश सहित दर्जनों भाजपाइयों की उपस्थिति रही।