छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

नटराज डांस स्टूडियो के कलाकार ओडिसा में दिखाएंगे अपना जौहर , नपा अध्यक्ष शिबू नायर से आशीर्वाद लेकर हुए रवाना

नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।दल्ली राजहरा में हाल ही में नगर वासियों के नृत्य कला को निखारने एवम योग अभ्यास हेतु संचालक एस निशा द्वारा नटराजन डांस स्टूडियों का शुभारंभ किया गया था , जहां उनके द्वारा विभिन्न नृत्य कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाने लगा और योग में दिलचस्पी रखने वालों को नियमित रूप से योगाभ्यास करवाया गया ।
अब नटराज डांस स्टूडियो के बच्चे ओडिसा में आयोजित नृत्यकला एवम योग प्रतियोगिता में भाग ले कर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे , जिससे दल्ली राजहरा नगर के साथ बालोद जिला एवम पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए नाम रोशन करेंगे ।
कोच एस.निशा द्वारा प्रतियोगिता हेतु चयनित प्रतिभागी रितिका यादव , पूजा साहू , मंजू पडौती , अजित मैथ्यू , आयुष गुप्ता के साथ नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिबू नायर से आशीर्वाद प्राप्त कर प्रतियोगिता के लिए रवाना हुए , जहां नपा अध्यक्ष ने प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं एवम शुभाशीष प्रदान किया ।
संचालक कोच एस निशा के द्वारा विभिन्न मापदंडों के साथ सभी बच्चों में से सर्वश्रेष्ठ बच्चों का चयन कर उन्हे प्रतियोगिता हेतु लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है , व अन्य बच्चों को भी लगातार इसी प्रकार बड़े मंच उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि उनकी कला में निखार आये ।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button