छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें
नपा अध्यक्ष तोरण लाल साहू सपत्नीक माँ झरन मैय्या मंदिर पहुँचकर नगरवासियों के सुख, समृद्धि स्वास्थ्य व विकास के लिए पूजा अर्चना की।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ माँ झरन मैय्या प्राचीन मंदिर दरबार मे आज नगरपालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू सपत्नीक माँ झरन मैय्या मंदिर पहुँचकर नगरवासियों के सुख, समृद्धि एवं स्वास्थ्य के लिए एवं नगर के विकास के लिए माता रानी एवं मनोकामना ज्योति की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान उनके साथ राकेश देवांगन, नवीन साहू वार्ड नं 18 की पार्षद अरुणा रामटेके, वार्ड नं 10 की पार्षद मालती निषाद, वार्ड नं 12 की पार्षद मोनिका साहू,पंकज साहू उपस्थित थे मंदिर में सभी की आगवानी समिति के संरक्षक व मंदिर प्रभारी रमेश मित्तल ने की विदित हो कि नगरपालिका अध्यक्ष ने चैत्र नवरात्रि में मनोकामना पूर्ण करने के लिए अपनी मनोकामना ज्योति प्रज्वलित की है एवं पूरे पांच साल ज्योति प्रज्वलित करने की घोषणा की गई हैं।