छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

नये सत्र में प्रज्ञा विद्या मंदिर बघमरा में हुआ छात्र पदाधिकारियो का गठन।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

बालोद शहर से 3 किलोमीटर दूर ग्राम बघमरा में संचालित प्रज्ञा विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा नर्सरी से दसवीं तक की हिंदी एवं इंग्लिश मीडियम की कक्षाएं संचालित है । जहां शनिवार को छात्रों के शारीरिक एवं मानसिक विकास से संबंधित क्रियाकला ,प्राणायाम तथा अन्य गतिविधि कराई गई । विद्यालय की प्रधानाचार्य मनीषा यादव के नेतृत्व में छात्र संघ का गठन किया गया। पदाधिकारियो के गठन में शालानायक तनुष्का एवं उपशालानायक झांसी साहू बनाए गये , अनुशासन प्रभारी हर्षवर्धन एवं मीनाक्षी, सांस्कृतिक प्रभारी रिशिका एवं पूर्वी विश्वकर्मा , क्रीड़ा प्रभारी दानेश एवं गरिमा , स्वास्थ्य प्रभारी थामेश एवं कावेरी , स्वच्छता प्रभारी दानेश्वर एवं कामना , बागवानी प्रभारी डूमेंद्र एवं चित्रप्रभा बनाए गए। इसी प्रकार हिंदी माध्यम में कक्षा नवमी से कक्षा नायक कुंदन एवं उप कक्षा नायक पुर्वदीप साहू , आठवीं से कक्षा नायक यक्ष कुमार एवं उप कक्षानायक पुस्कर , सातवीं से कक्षा नायक रुद्रकुमार एवं उप कक्षानायक युगीता , छठवीं से कक्षा नायक मोनिष एवं उप कक्षानायक तेजस्वी , पांचवी से कक्षा नायक मिहिर साहू एवं उप कक्षानायक निधी , कक्षा चौथी से कक्षा नायक जाग्रित साहू एवं उप कक्षानायक वासिनी , तीसरी से कक्षा नायक दिव्य कुम्भकार एवं उप कक्षानायक दीपांशी, दूसरी से कक्षा नायक रुहान साहू एवं उप कक्षानायक पाखी , पहली से कक्षा नायक भव्य निषाद एवं उप कक्षानायक तानिया यादव तथा अंग्रेजी माध्यम में पांचवी, चौथी एवं तीसरी से कक्षा नायक चेतना एवं धैर्य , कक्षा दूसरी व पहली से याशिता एवं अयान मानिकपुरी बनाए गए। उसके पश्चात सभी पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए शपथ ग्रहण कराया गया। इस मौके पर प्रज्ञा विद्या मंदिर बघमरा के स्टाफ मनीषा यादव, कविता विश्वकर्मा, गायत्री कुंभकार, रितु साहू, लीना साहू, रेखा भारद्वाज, इंद्राणी साहू , भूमिका साहू, डिलेश्वरी पटेल, ज्योति , लक्ष साहू, अंजली, राजश्री उइके, भुनेश्वरी निषाद, देवप्रभा देवांगन , अंजली ठाकुर एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button