नेशनल लोक अदालत दल्लीराजहरा में कुल 626 प्रकरणों का निराकरण हुआ।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ दिनांक 10.05.2025 दिन शनिवार को दल्लीराजहरा न्यायालय परिसर में लोक अदालत का शुभारंभ मां सरस्वती के तै्लय चित्र पर माल्यार्पण अर्पण कर प्रारंभ हुआ जिसमें दल्लीराजहरा के विभिन्न विभागों द्वारा एवं स्थानीय बैंकों में अपने सक्षम अधिकारी के साथ लगाया गया था नेशनल लोक अदालत में समरी केशो में जिसमें आबकारी में 36(च) एवं एमवी एक्ट के 616 प्रकरण में कुल एक लाख चौसठ हजार वही चेक बाउंस एन.आई ए एक्ट 138 में समझौता से कुल 5 लाख आईपीसी के दो प्रकरण के अलावा प्रिलिगेशन प्रकरण जिसमें बैंक एवं बीएसएनल विभागों से कुल 1 लाख रुपए की राशि का राजीनामा प्रकरण का निपटारा किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती सोनी तिवारी एवं पीठासीन अधिकारी के रूप में अधिवक्ता इसराइल शाह एवं अधिवक्ता राकेश द्विवेदी उपस्थित थे। इसके अलावा अधिवक्तागण में श्री पवन गोयल श्री जगेन्द्र भारद्वाज सुनील नदी मनोज प्रताप सिंह सिलेस्टी डिसूजा हिमानी पांडे अनीश वाघमारे उपस्थित थे।